प्रधानमंत्री 9 दिसम्बर को विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से वुर्चअल माध्यम से करेंगे बातचीत "
धानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 9 दिसम्बर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। इसी क्रम में निम्नांकित केंद्रीय मंत्री उतर प्रदेश के विभिन्न जिलों में उपस्थित रहेंगे.
प्रधानमंत्री 9 दिसम्बर को विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से वुर्चअल माध्यम से करेंगे बातचीत "
उतर प्रदेश के 10 जिलों में कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे केंद्रीय मंत्री
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 9 दिसम्बर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। इसी क्रम में निम्नांकित केंद्रीय मंत्री उतर प्रदेश के विभिन्न जिलों में उपस्थित रहेंगे.
चंदौली-केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे
मिर्जापुर-केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री, श्रीमतीअनुप्रिया पटेल
अमेठी- केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री, श्रीमती स्मृति जूबिन ईरानी
खीरी-केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री श्री अजय कुमार मिश्रा
गाजियाबाद-केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) डॉ. वी. के. सिंह
फतेहपुर-ग्रामीण विकास और उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री, साध्वी निरंजन ज्योति
लखनऊ(मोहनलालगंज)-आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री श्री कौशल किशोर
आगरा-केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल
जालौन-केंद्रीय एमएसएमई राज्य मंत्री श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा
मुज्जफरनगर-मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री डॉ. संजीव कुमार बालियान
सरकार की प्रमुख योजनाओं का पूर्ण लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से पूरे देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा संचालित की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन योजनाओं का लाभ सभी लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे। महिलाओं के नेतृत्व में विकास सुनिश्चित करना प्रधानमंत्री का निरंतर प्रयास रहा है। इस दिशा में एक और कदम उठाते हुए, प्रधानमंत्री ने विगत 30 नंवबर को प्रधानमंत्री महिला किसान ड्रोन केंद्र का शुभारंभ कियाथा । यह महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को ड्रोन प्रदान करेगा ताकि वे आजीविका सहायता के लिए इस तकनीक का उपयोग कर सकें। अगले तीन वर्षों के दौरान महिला स्वयं सहायता समूहों को 15,000 ड्रोन उपलब्ध कराए जाएंगे। महिलाओं को ड्रोन उड़ाने और उपयोग करने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। यह पहल कृषि में प्रौद्योगिकी के उपयोग को प्रोत्साहित करेगी।
स्वास्थ्य देखभाल को किफायती और आसानी से सुलभ बनाना प्रधानमंत्री के स्वस्थ भारत के दृष्टिकोण का आधार रहा है। इस दिशा में एक प्रमुख पहल सस्ती कीमतों पर दवाएं उपलब्ध कराने के लिए जन औषधि केंद्र की स्थापना रही है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने एम्स, देवघर में ऐतिहासिक 10,000वें जन औषधि केंद्र का लोकार्पण किया। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने देश में जन औषधि केंद्रों की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने का कार्यक्रम की भी शुरूआत की।
What's Your Reaction?