उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जिला कार्यकारी वाराणसी के शिक्षकों द्वारा 16 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन,जिला विद्यालय निरीक्षक वाराणसी को सौंपा पत्रक ||

वाराणसी :- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जिला कार्यकारी वाराणसी द्वारा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर तीन दिवसीय धरना 20 जुलाई को सम्पन्न हुआ | सभी के लिए पुरानी पेंशन बहाली,तदर्थ शिक्षकों की सेवा बहाली,वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय दिलाने,एनओसी विहीन स्थानांतरण ,चिकित्सा सुविधा दिलाने सहित 16 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय वाराणसी पर लगातार शनिवार को तीसरे दिन भी 2 बजे से 5 बजे तक धरने पर शिक्षक बैठे रहे | धरने का समापन जिला विद्यालय निरीक्षक वाराणसी को पत्रक सौंपकर किया गया |

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जिला कार्यकारी वाराणसी के शिक्षकों द्वारा 16 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन,जिला विद्यालय निरीक्षक वाराणसी को सौंपा पत्रक ||

सभी के लिए पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष को सदन तक पहुंचाया जाएगा - चेत नारायण सिंह ||

वाराणसी :- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जिला कार्यकारी वाराणसी द्वारा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर तीन दिवसीय धरना 20 जुलाई को सम्पन्न हुआ | सभी के लिए पुरानी पेंशन बहाली,तदर्थ शिक्षकों की सेवा बहाली,वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय दिलाने,एनओसी विहीन स्थानांतरण ,चिकित्सा सुविधा दिलाने सहित 16 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय वाराणसी पर लगातार शनिवार को तीसरे दिन भी 2 बजे से 5 बजे तक धरने पर शिक्षक बैठे रहे | धरने का समापन जिला विद्यालय निरीक्षक वाराणसी को पत्रक सौंपकर किया गया |

धरने में मुख्या रूप से अवधेश कुमार,राजीव कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह, अभय नारायण सिंह,विवेक सिंह,सत्येंद्र प्रताप सिंह, मुसर्रत इस्लाम, शिवपूजन सिंह, कमलेश कुमार सिंह,अजय सिंह, अभिलाष सिंह,सुनील कुमार,सुनील सिंह,शंभू नारायण सिंह, आशीष कुमार सिंह,राहुल श्रीवास्तव, भानु प्रताप सिंह,शिवपूजन सिंह राजकुमार सिंह,विंध्य प्रकाश पांडे, प्रणय कुमार राय,राजेश कुमार सिंह सहित आदि वक्ताओं ने 16 सूत्री मांगो के समर्थन में अपने-अपने विचार व्यक्त किए |

सभा का संचालन जिलामंत्री अरविंद कुमार ने किया एवं अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने किया, शैक्षिक विचार पत्रिका के संपादक वीरेंद्र प्रताप सिंह की विशेष उपस्थिति रही |

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी चेत नारायण सिंह ने कहा कि सभी के लिए पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष को सदन तक पहुंचाया जाएगा ||
इस पुरे प्रकरण पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए  जिला  शिक्षक संघ के मिडियाप्रभारी   अवधेश  कुमार ने बताया की 
 हो गरीब या हो  धनवान ।शिक्ष  होगी हो एक समान

शिक्षक संघ जिन्दाबाद। शिक्षक एकता जिन्दाबाद।।

उत्तर प्रदेशाध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय नेतृत्व के आवाहन पर माध्यमिक शिक्षक संघ जनपर वाराणसी के पदाधिकारियों सक्रिय और जनपद के आये हुए सभी शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय  पर धरने के तीसरे दिन अपनी मांगों के समर्थन में धरना दिया। आज ब धरने में  पूर्व शिक्षक विधायक प्रदेश अध्यक्ष चेतनारायण सिंह उपस्थित रहे। धरने की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह व संचालन जिलामंत्री अरविन्द कुमार ने किया।

धरने के अन्त में शिक्षकों से सम्बनित 16  सूत्रीय मांगो का पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक, वाराणसी के माध्यम से अपर मुख्य विनिता शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ की प्रेषित करते हुए  सौपा 


धरने को सम्बोधित करते हुए पूर्व  प्रदेश  अध्यक्ष  माध्यमिक  शिक्षक संघ के प्रदेश चेतनारायण सिंह ने सरकार को चेताया कि प्रदेश के सरकारी शिक्षकों/कर्मचारियों में घोर  निराशा व  असंतोष  है। इसको ध्यान देते हुए यथाशीघ्र बुढ़ापे का सहारा पुरानी  पेंसन की बहाली की जाय।  अन्यथा शिक्षक  सड़क से लेकर सदन  उतर कर  रहेगा तब तक संघर्ष करेगा जब तक  पुरानी पेंसन  व्यवस्था बहाल नहीं की जाती है।

उन्होंने  सरकार से आग्रह किया क तदर्थो की सेवा समाप्त कर सरकार ने उनके परिवार की रोजी-रोटी को  छिन  लिया है जोकि माध्यमिक शिक्षक संघ कदापि बर्दाश्त नहीं करेगा और आने वाले अगस्त महीने में प्रदेश व्यापी आन्दोलन करेगा। अगर सरकार नहीं मानी तो  शिक्षक  दिसम्बर माह में जेल भरो आन्दोलन भी करने को बाध्य होगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार की होगी। इसलिए सरकार से आग्रह  है कि तदर्थ शिक्षकों की सेवा बहाल करते हुए उन्हें विनियमित  करें। मानदेय देने की सरकारी घोषणा की उन्होंने तदर्थ शिक्षकों की सेवा का उपहास बताया।

 धरने  में कमलेश कुमार सिंह, दिनेश सिंह  अरविन्द कुमार, सत्येन्द्र सिंह 

भानू प्रताप मुझरेट इस्लाम, विद्धक पिछ

प्रणय सिंह जिला संगठन मंत्री

जिलाध्यक्ष (दिनेश कुमार सिंह) उत्तमावशित संघ वाराणसी

जिला कोषाध्यक्ष (विनय प्रकाश पाण्डेय) उ०प्र०मा०शि० संघ वाराणसी

जिलामंत्री

(अरविन्द कुमार) उ०प्र०मा०शि० संघ वाराणसी

अवधेश कुमार

जिला मीडिया प्रभारी गाँव 83275973

जिलासंगठन मंत्री (प्रणय सिंह) उ०प्र०मा०शि० संप वाराणसी

जिलो मिडिया प्रभारी

(अवधेश कुमार) उ०प्र०मा०शि० संघ वाराणसी
: माँग पत्र जनपद, वाराणसी

जिला पंचायत कन्या उ०मा०वि० चौबेपुर की अध्यापिका कमला बैस सं०अ० के चयन वेतनमान का अवशेष।

1. दिनांक 20.11.2022 को जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय के यहाँ रिसीव।

2. महेन्द्र प्रताप सिंह कमलाकर चौबे आदर्श इण्टर कालेज के एन०पी०एस० माह जुलाई, अगस्त और सितम्बर 2023 का सरकारी राज्यांश प्राप्त नहीं।

3. बसन्त कन्या बालिका इण्टर कालेज की चार आध्यापिकाओं पूर्णिमा प्रभाकर प्रवक्ता, रेखा जायसवाल प्रवक्ता, सरोज कुमारी सहायक अध्यापक और गीतांजली पाल स०अ० का चयन वेतनमान का अवशेष। जिला विद्यालय

निरीक्षक द्वितीय में दिनांक 17.10.2023 को रिसीव। रावावी इण्टर कालेज के सहायक अध्यापक सुनील कुमार के माह फरवरी और मार्च 2022 का एन०पी०एस० का राज्याश प्राप्त नहीं।

5. मानव सम्पदा पोर्टल पर बल्लभ बालिका विद्यालय के शिक्षिकाओं का संशोधन।

6. हरिश्चन्द्र बालिका इण्टर कालेज…
हो गरीब या हो धनवान। शिक्षा होगी एक समान।।


दिनेश कुमार सिंह


मौग-पत्र

1. प्रदेश के समस्त स्तर के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं अधिकारियों को पूर्व प्रचलित भविष्य निधि पेंशन योजना (ओ.पी.एस. पुरानी पेंशन प्रणाली) लागू की जाय राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एन.पी.एस.) समाप्त हो।

2. उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त तदर्थ शिक्षकों की सेवाएँ स्थायी की जाय।

अरविन्द कुमार

जिलामंत्री (सरम् प्रसाद इसका 0.7852068762

विन्यप्रकाश पाण्डेय

जिलाकोषाध्यक्ष

क्राइस्ट नगर, वाराणसी मौ० 8290281073

प्रणय सिंह

जिला संगठन मंत्री गंगापुर इन्टर कालेज मो8.8115071738

अवधेश कुमार

जिला मीडिया प्रभारी मोठ 8388775873

क. 09 नवम्बर 2023 के शासनादेश / विभागीय आदेश के द्वारा वंचित तदर्थ शिक्षकों को माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार उनके सम्बन्ध में शिक्षा विभाग से निर्गत विनियमतीकरण की विभिन्न आदेशों की परिधि में आने वाले शिक्षकों पर निर्णय लेकर माननीय उच्च न्यायालय में प्रेषित करें। जब तक न्यायालय ते अंतिम निर्णय पारित न हो जाय तब तक

ख 

पूर्व के कार्यरत शिक्षकों को कार्यरत रखते हुए वेतन दिया जाय।

विनियमितीकरण की परिधि में न आने वाले दिनांक 09 नवम्बर 2023 तक कार्यरत एवं वेतन प्राप्त कर चुके शिक्षकों की लम्बी सेवा के

दृष्टिगत सहानुभूति पूर्वक विचार कर सेवा के विनियमितीकरण पर सहृदयता पूर्वक निर्णय लिया जाय। एन.पी.एस. में वांछित राज्यांश की धनराशि उपलब्ध कराकर अद्यतन

अभिदाता अंश सहित पूरी धनराशि जमा करायी जाय। 3. उ०प्र० माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त गैर सहायिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों की सेवा दशा सुनिश्चित करने तथा उनको

समान कार्य हेतु समान वेतन देने की शासन व्यवस्था करें। 4. उत्तर प्रदेश राजकीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में राष्ट्रीय नीति 2020 के

अनुसार छात्र शक्ति की प्रत्येक कक्षा हेतु वर्ग निर्धारण के आधार शिक्षक जनशक्ति का ऑकलन करते हुए ही समायोजन प्रक्रिया लागू हो।

5. राज्य कर्मचारी एवं शिक्षकों की माति अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों के कार्यरत एवं अवकाश प्राप्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों को चिकित्सकीय सुविधा प्रदान की जाय।

6. आठवें वेतन आयोग के गठन की अधिसूचना जारी की जाय। प्राप्त हो रहे 50 प्रतिशत महंगाई भत्ते का वेतन का अंश मानते हुए वेतन एवं अन्य भत्ता दिया जाय।

7. प्रदेश के राज्य कर्मचारियों के पेंशन गणना हेतु निर्गत आदेश संख्या-11/2024/सा-3-727/10-19099/4/2024 वित्त (सामान्य) अनुभाग-3 लखनऊ दिनांक 12 जून 2024 का लाभ सहायिक माध्यमिक में कार्यस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों को भी दिया जाय।
[9:40 PM, 7/20/2024] Anupam faraz Annpurna Nagar: हो गरीब या हो धमवान। शिक्षा होगी एक समान॥

(पंजीयन सं0 2292-1-7528)

शिक्षक संघ जिन्दाबाद। शिक्षक एकता जिन्दाबाद।।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ

जनपद-वाराणसी पता - शिविर कार्यालय, अर्दली बाजार, वाराणसी

पत्रांक:

दिनांक :

8. केन्द्रीय कर्मचारियों की भांति अवकाश ग्रेच्युटी एवं आवास भत्ते का लाभ प्रदेश के शिक्षकों कर्मचारियों एवं अधिकारियों को भी तत्काल दिया जाय।

दिनेश कुमार सिंह

जिला अध्यक्ष (श्री रामकृष्ण विद्या मंदिर इण्टर कालेज सिद्धगिरीबाग, कराणसी) मो. 9336929981

9. सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत आमेलित विषय विशेषज्ञों की आमेलन के पूर्व की सेवाएँ जोड़ते हुए पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाय।

10. प्रदेश के कार्यस्त व्यावसायिक शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत उनकी योग्यता एवं सेवा को ध्यान में रखते हुए शिक्षक पद पर समायोजित

किया जाए।

11. प्रदेश के कम्प्यूटर अनुदेशकों की पूर्व में की गई सेवाओं के आधार पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लागू होने की स्थिति में शिक्षक/अनुदेशक पद पर समायोजित किया जाय।

अरविन्द कुमार

12. प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा शिक्षा के प्रत्येक स्तर के कार्यालयों में सिटीजन चार्टर लागू किया जाय ताकि कार्य विलम्ब एवं भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके।

जिलामंत्री (सर प्रसाद ३०কার, गोव 7652066762

13. सभी प्रकार के अवशेषों का भुगोल सुनिश्चित किया जाय। 14. प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा के परीक्षा एवं मूल्यांकन सम्बन्धी पारिश्रमिक की सी०बी०एस०ई० के समान किया जाय।

विनव्यप्रकाश पाण्डेय जिलाकोषाध्यक्ष श्रीरामेश्वर इसका

15. कक्षा-1 से कक्षा-8 तक की पाठ्य पुस्तकें तथा अन्य सुविधा माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को समय से उपलब्ध करावी जाय। कक्षा-9 से 12 तक की एन.सी.ई.आर.टी द्वारा प्रकाशित पुस्तकें सत्र के प्रारम्भ में उपलब्ध

करायी जाय।

16. मानव सम्पदा पोर्टल की व्यवस्था की स्थिति में समयमान वेतनमान (चयन वेतन एवं प्रोन्नति वेतन) की प्रक्रिया सरल करते हुए वांछित तिथि से लागू की जाय।
 धरताने में प्रमुखरूप से 
प्रणव सिंह जिला संगठन मंत्री वाराणसी गो०.8115071728अध्यक्ष (दिनेश कुमार सिंह) उ०प्र०मा०शि० संघ वाराणसीकोषाध्यक्ष (विन्ध्य प्रकाश पाण्डेय) उ०प्र०मा०शि० संघ वाराणसी
जिलामंत्री (अरविन्द कुमार) उ०प्र०मा०शि० संघ वाराणसीअवधेश कुमार
जिलासंगठन मंत्री (प्रणय सिंह) उ०प्र०मा०शि० संघ वाराणसीमिडिया प्रभारी (अवधेश कुमार) उ०प्र०मा०शि० संघ वाराणसीआदि सैकड़ो अध्यापक शामिल थे 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow