चाइनीज मंझे को से हो रही भरी नुकसान को लेकर वाराणसी के गैर सरकारी संगठन ने विरोध  करते हुए चाइनीज मंझे को प्रतिबंधित करने की मांग कर जिलाधिकारी वाराणसी को ज्ञापन भी सौंपा , 

दीक्षा महिला कल्याण शोध संस्थान की ओर से दिनांक 09 जनवरी दिन सोमवार 2023 को दिन में  11:00 बजे एक छोटे बच्चों की रैली नदेसर होटल ताज के सामने स्थित स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा से निकालकर  जिला मुख्यालय तक निकली गयी ,  रैली में 100 से ज्यादा की संख्या में छोटे बच्चे तथा नागरिक व अधिवक्ता गण शामिल  रहे ।संस्था की अध्यक्ष श्रीमती संतोषी शुक्ला ने बताया कि यह रैली दीक्षा महिला कल्याण शोध संस्थान की तरफ से निकाली  गई   है इस रैली के माध्यम से हम लोग माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी  वाराणसी को सौपा । ज्ञापन की मुख्य बातें निम्न रही  है।

चाइनीज मंझे को से हो रही भरी नुकसान को लेकर वाराणसी के गैर सरकारी संगठन ने विरोध  करते हुए चाइनीज मंझे को प्रतिबंधित करने की मांग कर जिलाधिकारी वाराणसी को ज्ञापन भी सौंपा , 
दीक्षा महिला कल्याण शोध संस्थान की ओर से दिनांक 09 जनवरी दिन सोमवार 2023 को दिन में  11:00 बजे एक छोटे बच्चों की रैली नदेसर होटल ताज के सामने स्थित स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा से निकालकर  जिला मुख्यालय तक निकली गयी ,  रैली में 100 से ज्यादा की संख्या में छोटे बच्चे तथा नागरिक व अधिवक्ता गण शामिल  रहे ।संस्था की अध्यक्ष श्रीमती संतोषी शुक्ला ने बताया कि यह रैली दीक्षा महिला कल्याण शोध संस्थान की तरफ से निकाली  गई   है इस रैली के माध्यम से हम लोग माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी  वाराणसी को सौपा । ज्ञापन की मुख्य बातें निम्न रही  है। 


1-  वाराणसी सहित पूरे उत्तर प्रदेश में चाइनीज मांझा से लगातार बड़ी दुर्घटनाएं हो रही है और लोगों की मृत्यु हो रही है इसलिए चाइनीज मानसिक को पूरे प्रदेश में प्रतिबंधित किया जाए।
2- चाइनीज मांझा के संदर्भ में पूर्व में जारी शासनादेश और अन्य सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन कड़ाई से कराया जाए।
3- यह कि जिन भी दुकानदारों द्वारा चाइनीज मांझे की बिक्री उनके खिलाफ हत्या के षड्यंत्र धारा 302 120b में मुकदमा दर्ज किया जाए ।


4- जिन थाना क्षेत्रों में चाइनीज मांझा की बिक्री हो रही है उस थाने के थानेदार के खिलाफ तत्काल अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए।
5- चाइनीज मांझा से घायल लोगों को शासन की तरफ से कम से कम एक ₹1 लाख की मदद और मृतकों को कम से कम पांच ₹5 लाख की आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाए।
6- इन रुपयों की वसूली ऐसे अधिकारियों से की जाए जिनको यह जिम्मेदारी है कि चाइनीज मांझे की बिक्री नहीं होनी चाहिए।
 इस मांग पत्र को दिनांक 09 जनवरी 2023 दिन सोमवार को12:00 जिलाधिकारी वाराणसी को राइफल क्लब वाराणसी कलेक्ट्रेट कचहरी  में सौंपा जाएगा।


सुबह संस्था के सैकड़ो कार्यकर्तोने बच्चो के साथ हाथो तख्ती ले शहर के लोगो को चाइनीज मंझे से हो रहे भरी नुकसान  को देखते  हुए आम आदमी से इस्तेमाल न  करने की अपील की   पुरे कार्यक्रम की समरी कुछ इस प्रकार से रही है | चाइनीज मांझा को लेकर जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन

र्जनों की संख्या में छोटे बच्चों ने किया विरोध प्रदर्शन

बाजार में धड़ल्ले से बिक रहा है प्रतिबंधित चाइनीज मांझा

चाइनीज मांझे से लगातार हो रही है दुर्घटना

चाइनीज माझे को लेकर जिलाधिकारी को पत्रक देने पहुंचे बच्चे

लोगों ने प्रतिबंधित मांझे का बाजार धड़ल्ले से बिकने का लगाया आरोप

आए दिन चाइनीज मांझा का शिकार होते हैं मनुष्य और पक्षियां

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow