रामचरित मानस की प्रतियां जलाने वाले स्थान को किया शुद्ध
लखनऊ। पीजीआई थाना क्षेत्र में जिस जगह पर रामचरितमानस की प्रतियां जलाई गई थीं, उस स्थान को पवित्र किया गया। किष्किंधा रथ के साथ आए स्वामी गोविंदा सरस्वती महाराज ने वृंदावन सेक्टर 9 में पूजन के बाद कहा कि ऐस अधर्मियों को सजा जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा कि एक लाख प्रतियों का वितरण किया जाएगा। इस मौके पर एकत्रित लोगों ने किष्किंधा रथ में भगवान के दर्शन कर उनकी पूजा की। फूल समर्पित किए। स्वामी गोविंदा सरस्वती ने लोगों को रामचरितमानस ग्रंथ भेंट करते हुए सभी से अपील की कि
रामचरित मानस की प्रतियां जलाने वाले स्थान को किया शुद्ध
लखनऊ। पीजीआई थाना क्षेत्र में जिस जगह पर रामचरितमानस की प्रतियां जलाई गई थीं, उस स्थान को पवित्र किया गया। किष्किंधा रथ के साथ आए स्वामी गोविंदा सरस्वती महाराज ने वृंदावन सेक्टर 9 में पूजन के बाद कहा कि ऐस अधर्मियों को सजा जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा कि एक लाख प्रतियों का वितरण किया जाएगा। इस मौके पर एकत्रित लोगों ने किष्किंधा रथ में भगवान के दर्शन कर उनकी पूजा की।
फूल समर्पित किए। स्वामी गोविंदा सरस्वती ने लोगों को रामचरितमानस ग्रंथ भेंट करते हुए सभी से अपील की कि हर सनातन धर्मी अपने घरों में रामचरितमानस रखे और नित्य पूजन करें। इस विषय पर प्रकाश डालते हुए भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र के संयोजक शशांक शेखर त्रिपाठी अधिवक्ता तथा ज्ञानवापी मुक्ति महा परिषद के अध्यक्ष सुधीर सिंह जी द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम बनारस में ही तय हुआ था कि जिस जगह पर स्वामी प्रसाद मौर्या के उकसावे और बहकावे में आकर प्रतिपदा वांछनीय तत्वों द्वारा श्री रामचरितमानस के पृष्ठ को फाड़ने व जलाने का प्रयास किया गया था
उस जगह पर महाराज श्री के नेतृत्व में यह श्री हनुमत यात्रा जाएगी और वहां पर उस स्थान को उस भूमि को पवित्र कर उस जगह पर श्री हनुमान चालीसा का पाठ होगा और वही से श्री रामचरितमानस के 100000 प्रतियों के वितरण का संकल्प भी लिया जाएगा.इस मौके पर स्वामी के वेंकट लक्ष्मी नरसिम्हा के अलावा शहर के नृपेंद्र पांडे, रघुनायक मिश्रा सार्थक पटेल. आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?