पूर्वांचल क्रिकेट क्लब रेड ने जीता मैच ,मैन ऑफ द मैच स्वराज, अश्वनी यादव एवं सुमित
सोमवार दिनांक 19 दिसंबर 2022 को पूर्वांचल क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में सिगरा स्टेडियम वाराणसी के मैदान में आयोजित स्वर्गीय माधुरी देवी स्मृति गर्ल्स एंड ब्वायज जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता में पूर्वांचल क्रिकेट क्लब ब्लू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 11.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 55 रन बनाए अश्वनी यादव ने स्वराज सिंह ने 30 रन एवं कप्तान अश्वनी ने 18रन बनाए पूर्वांचल क्रिकेट क्लब रेड से गेंदबाजी करते हुए धनेष जायसवाल ने एवं रीतू सागर ने दो - दो विकेट लिए अमन विग्नेश एवं विवान ने एक-एक विकेट लिया ,
पूर्वांचल क्रिकेट क्लब रेड ने जीता मैच ,मैन ऑफ द मैच स्वराज, अश्वनी यादव एवं सुमित
सोमवार दिनांक 19 दिसंबर 2022 को पूर्वांचल क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में सिगरा स्टेडियम वाराणसी के मैदान में आयोजित स्वर्गीय माधुरी देवी स्मृति गर्ल्स एंड ब्वायज जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता में पूर्वांचल क्रिकेट क्लब ब्लू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 11.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 55 रन बनाए अश्वनी यादव ने स्वराज सिंह ने 30 रन एवं कप्तान अश्वनी ने 18रन बनाए पूर्वांचल क्रिकेट क्लब रेड से गेंदबाजी करते हुए धनेष जायसवाल ने एवं रीतू सागर ने दो - दो विकेट लिए अमन विग्नेश एवं विवान ने एक-एक विकेट लिया , जवाब में लक्ष्य को पुर्वांचल क्रिकेट क्लब रेड ने दो विकेट के नुकसान पर 56 रन बनाकर मैच को जीत लिया जिसमें कप्तान दिप्तेश सिंह ने नाट आउट 30 रन एवं धनेष जायसवाल ने 16 रन बनाए , दूसरे मैच में पूर्वांचल क्रिकेट क्लब ब्लू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए कप्तान अश्वनी यादव ने शानदार नॉटआउट 107 रन 13 चौके सुमित ने 14 रन एवं स्वराज ने 10 रन बनाए , पुर्वांचल क्रिकेट क्लब रेड से गेंदबाजी करते हुए धनेष एवं दिप्तेश सिंह ने 2-2 लिए जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूर्वांचल क्रिकेट क्लब रेड ने 15 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 101 रन ही बना पाए जिसमें कप्तान दिप्तेश सिंह ने 52 रन बनाए धनेष ने 13 रन एवं प्रियांशु पांडे ने नाट आउट 22 रन बनाए अनुज केसरी ने 3 विकेट लिए लक्ष्य पांडे ने एक विकेट लिया मैन आफ द मैच अश्वनी यादव थे
What's Your Reaction?