रेडियो मिर्ची ने शुरू की सड़क सुरक्षा और यातायात नियमो पर एक अनोखा अभियान "मिर्ची चालान"
वाराणसी। शहर में बढ़ते ट्रैफिक से निश्चय ही हर शहरवासी को हो रही दिक्कत के बीच वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस यातयात व त्रिमूर्ति हॉस्पिटल के सहयोग से रेडियो मिर्ची ने शुरू की सड़क सुरक्षा और यातायात नियमो पर एक अनोखा अभियान मिर्ची चालान
इस मुहीम का आगाज बुधवार को एडीसीपी यातयात दिनेश कुमार पुरी, ऐ सी पी विकास कुमार मिर्ची आरजेस और मिर्ची की समस्त टीम के साथ ज़ोर शोर से हुआ
लोगों को यातयात नियामो के प्रति जागरूक करने के संकल्प के साथ शुरू किए गए इस अभियान के पहले दिन ऐ सी पी यतायत विकास कुमार के नेतृत्व और यातायात निरीक्षक जीतेन्द्र यादव एवं डॉ राम मूर्ति त्रिमूर्ति हॉस्पिटल की उपस्थिति में बी एच यु गेट पर लोगों को ट्रैफिक नियम के प्रति किया गया जागरुक
आरजे तृषा एवं आरजे तन्वी व चालान चाचा नामक हास्य किरदार के अनोखे अंदाज़ से युवाओं ने लिया सड़क सुरक्षा का संकल्प एवं यातायात नियमों का पालन करने वालों को दिया प्रमाण पत्र और यातायात पालन ना करने वालों को मिला अनोखे अंदाज़ में चाचा का यातायात नियम का ज्ञान
एडीसीपी यातायात विकास कुमार ने बताया की ये अभियान जनता को यातयात नियमो के प्रति सवेंदनशील बनाने में कारगर होगा और महानगर वाराणसी की यातायात व्यवस्था को सुढ बनाने में सहयोगी साबित होगा
अत: आम जनमानस से अपील की जाती है की यातायात पुलिस का सहयोग करें और आप सभी यातायात नियमो का पालन करें जिससे आप स्वयं यतायात नियम के उल्लघन से बच सकें और सड़क सुरक्षा पर बेहतर शिक्षित हो सकें और अपना चालान कटने से बचा सकें.
What's Your Reaction?