राकेश न्यायिक का प्रयास जल्द हो सकता सफल , सिकरौरा नरसंहार कांड में उच्च न्यायालय में सुनवाई जारी जल्द आ सकता है बड़ा फैसला
वाराणसी/ प्रयागराज ;- जैसा कि आप अवगत हैं मार्च 1986 में कालीन वाराणसी के बलुआ थाना क्षेत्र के सिकरौरा गांव में तत्कालीन ग्राम प्रधान के परिवार के साथ लोगों के निर्मम हत्या कर दी गई थी इस हत्याकांड में मौके से माफिया डॉन एमएलसी बृजेश सिंह गिरफ्तार हुए उसके बाद जमानत पर छूटने के बाद बी फरार हो गए इसके बाद कई घटनाओं में विजय सिंह के नाम आने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने 500000( ५ लाख ) का इनाम भी बृजेश पर रखा था
राकेश न्यायिक का प्रयास जल्द हो सकता सफल , सिकरौरा नरसंहार कांड में उच्च न्यायालय में सुनवाई जारी जल्द आ सकता है बड़ा फैसला
वाराणसी/ प्रयागराज ;- जैसा कि आप अवगत हैं मार्च 1986 में कालीन वाराणसी के बलुआ थाना क्षेत्र के सिकरौरा गांव में तत्कालीन ग्राम प्रधान के परिवार के साथ लोगों के निर्मम हत्या कर दी गई थी इस हत्याकांड में मौके से माफिया डॉन एमएलसी बृजेश सिंह गिरफ्तार हुए उसके बाद जमानत पर छूटने के बाद बी फरार हो गए
इसके बाद कई घटनाओं में विजय सिंह के नाम आने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने 500000( ५ लाख ) का इनाम भी बृजेश पर रखा था लेकिन में बृजेश सिंह उड़ीसा के भुवनेश्वर से दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया लेकिन लंबी faraari और पत्रावली के गायब होने के कारण बृजेश सिंह का रिमांड सिकरौरा नरसंहार कांड में नहीं बन पाया जिसके कारण मुकदमे की वादिनी और उसका एकमात्र जीवित बेटा दिनेश यादव निराश हो गया था लेकिन किसी माध्यम से हीरावती देवी वाराणसी के प्रसिद्ध समाजसेवी लेखक साहित्यकार चिंतक राकेश नायक से मिलकर अपना दुखड़ा रोते हुए कहा कि मुझे न्याय नहीं मिलेगा क्या जिस पर काफी चिंतन मनन करने के बाद प्रसिद्ध समाजसेवी राकेश न्यायिक ने मुकदमा वादिनी हीरावती देवी से अपने को विधिक परोपकार का अधिकार प्राप्त किया उसके बाद इस मुकदमे में राकेश नायक ने अपने पूरे अनुभव को लगाते हुए गायक पत्रावली का पुनः तैयार कराया उसके बाद यह मुकदमा अपने अंतिम पड़ाव को प्राप्त करते हुए ट्रायल समाप्त हुआ जिसकी सुनवाई के बाद तत्कालीन अपर जिला जज राजीव कुमार पांडे ने अभियुक्त को बड़ी कर दिया अपर जिला जज राजीव कमल पांडे पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रसिद्ध सामान से भी राकेश नायक ने कई तरह के वीडियो और बयान सोशल मीडिया पर जारी किए तथा कानूनी लड़ाई को जारी रखते हुए प्रसिद्ध समाजसेवी राकेश नायक ने अपर जिला जज राजीव कमल पांडे द्वारा अभियुक्त को छोड़े जाने पर उच्च न्यायालय इलाहाबाद में अपील भी दाखिल की पूर्व में छोड़े गए अभियुक्तोंकी सुनुवाई और बृजेश सिंह को फाइल एक साथ चलने लगी
इलाहाबाद उच्च न्यायालय में हीरावती देवी और सरकारी वकील ने भी अपर जिला जज राजीव कमल पांडे द्वारा छोड़े गए अभियुक्त को गलत बताते हुए अपने पक्ष मजबूती के साथ रखा
इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए हीरावती देवी के विधिक परोपकार राकेश न्यायिक ने कहा कि मुझे न्यायपालिका पर अटूट भरोसा है और यह मामला जगण्यतम से जगण्यतम की श्रेणी में आता है इसलिए माफिया डॉन बृजेश सिंह को सजा मौत यानी फांसी की सजा मिलनी चाहिए
What's Your Reaction?