वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्रों में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन पर्व
रोहनिया।रक्षाबंधन के अवसर पर बुधवार की रात भद्रा समाप्त होने के बाद 9 बजे से गुरुवार की सुबह लगभग 7 बजे तक मोहनसराय, कचनार,रानीबाजार, राजातालाब गंगापुर, मिल्कीचक, बीरभानपुर, भीमचंडी,पयागपुर,कोइली, जख्खिनी, मरुई, शाहंशाहपुर, सिहोरवा, पनियरा, गोविन्दपुर,सुरसी, बढ़ैनी, मातलदेई,काशीपुर, जगरदेवपुर,अखरी,रोहनियां,जगतपुर,दरेखु,नरउर,शहावाबाद,मिसिरपुर इत्यादि ग्रामीण क्षेत्रों में बहनों ने अपने भाइयों के कलाई पर रंग बिरंगी राखियां बांधकर उनके माथे पर तिलक लगाते हुए मिठाई खिलाकर उनके दीर्घायु होने की कामना की।
वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्रों में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन पर्व
बहनों ने भाईयो की कलाई पर राखी बांधकर लंबी उम्र की किया कामना
रोहनिया।रक्षाबंधन के अवसर पर बुधवार की रात भद्रा समाप्त होने के बाद 9 बजे से गुरुवार की सुबह लगभग 7 बजे तक मोहनसराय, कचनार,रानीबाजार, राजातालाब गंगापुर, मिल्कीचक, बीरभानपुर, भीमचंडी,पयागपुर,कोइली, जख्खिनी, मरुई, शाहंशाहपुर, सिहोरवा, पनियरा, गोविन्दपुर,सुरसी, बढ़ैनी, मातलदेई,काशीपुर, जगरदेवपुर,अखरी,रोहनियां,जगतपुर,दरेखु,नरउर,शहावाबाद,मिसिरपुर इत्यादि ग्रामीण क्षेत्रों में बहनों ने अपने भाइयों के कलाई पर रंग बिरंगी राखियां बांधकर उनके माथे पर तिलक लगाते हुए मिठाई खिलाकर उनके दीर्घायु होने की कामना की।
जिसके दौरान भाइयों ने हर्षित होकर बहनो की रक्षा की संकल्प लेते हुए उनको नगद राशि के साथ साथ विभिन्न प्रकार के उपहार भी दिया। रक्षाबंधन त्यौहार के दौरान ग्रामीण क्षेत्र के मिठाई तथा रक्षाबंधन की दुकानों पर खरीदारी हेतु ग्राहकों की काफी भीड़भाड़ रही और आवागमन अधिक होने के कारण रोहनिया बाजार, मोहनसराय, राजातालाब ,गंगापुर इत्यादि चौराहा पर जाम की स्थिति बनी रही जिससे आने-जाने में राहगिरो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
What's Your Reaction?