वृक्ष को रक्षा सूत्र बांध कर मनाया रक्षाबंधन पर्व , पेड़ो को बचाने का लिया संकल्प
आज दिनांक 30 अगस्त दिन बुधवार प्रातः11:00 बजे प्रणाम वन्दे मातरम् समिति संस्था के द्वारा लहुरावीर से राम कटोरा मार्ग स्थित पार्क में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर पौधों को बांधा गया रक्षा सूत्र,पेड़ों की सुरक्षा के लिए बांधा गया।
वृक्ष को रक्षा सूत्र बांध कर मनाया रक्षाबंधन पर्व , पेड़ो को बचाने का लिया संकल्प
बुधवार - दिनांक 30 अगस्त दिन बुधवार प्रातः11:00 बजे प्रणाम वन्दे मातरम् समिति संस्था के द्वारा लहुरावीर से राम कटोरा मार्ग स्थित पार्क में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर पौधों को बांधा गया रक्षा सूत्र,पेड़ों की सुरक्षा के लिए बांधा गया। रक्षाबंधन पर पौधों को रक्षा सूत्र रक्षाबंधन पर पेड़ पौधों को रक्षा सूत्र बांध कर सभी से पेड़ पौधों को रक्षा सूत्र बंधवाकर पेड़ पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई।इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अनूप जायसवाल ने पेड़ों की सुरक्षा के लिए कुछ लोगों को जिम्मेदारियां सौंपी जैसे सोमनाथ विश्वकर्मा,धीरेंद्र शर्मा, ओम प्रकाश यादव बाबू,अनूप गुप्ता एड, आदित्य गोयनका, मंगलेश जायसवाल, शंकर जायसवाल आदि लोग को जिम्मेदारियां सौंप गई।इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाएगा।
काशी मे बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया जायेगा
सभी से निवेदन है कि अधिक पौधे लगाए खासतौर से पीपल और बरगद के पेड़ों को संरक्षित करने के लिए लोगो को जागरूक किया जायेगा तीन पेड़ों को धरोहर के रूप में भी चयनित किया गया । ईश्वर सरपंच इस अवसर पर पेड़ों को रक्षा सूत्र, रोरी,माल्यार्पण कर पौधों की आरती उतारी गई।कार्यक्रम का नेतृत्व अनूप जायसवाल, संचालन सोमनाथ विश्वकर्मा,धन्यवाद ज्ञापन ओम प्रकाश यादव बाबू ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से धीरेन्द्र शर्मा, आदित्य गोयनका, मंगलेश जायसवाल,शंकर जायसवाल,पुजा गुप्ता,लक्ष्मी अग्रहरि, मनीष गुप्ता,अनुप गुप्ता एडवोकेट,राजु सिंह,जयकिशन गुप्ता,दीपक आर्य,अशोक सैनी, नवनीत गुप्ता, गौरव चौहान,मिठाई लाल यादव,प्रदीप जायसवाल,राकेश जायसवाल,धरमचंद, प्रकाश,आदि लोग उपस्थित थे। *वन्दे मातरम् आपका अनुप जायसवाल अध्यक्ष प्रणाम वन्दे मातरम् समिति*
What's Your Reaction?






