बनारस बार एसोसिएशन चुनाव में राम प्रवेश सिंह अध्यक्ष और प्रदीप राय महामंत्री निर्वाचित

एशिया के प्राचीनतम बार एसोसिएशन में से एक बनारस बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव का परिणाम बुधवार को घोषित हो गया। रामप्रवेश सिंह अध्यक्ष अध्यक्ष, प्रदीप कुमार राय महामंत्री और अरविंद कुमार पांडेय वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए। एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष क्षत्रधारी सिंह के चुनाव परिणाम घोषित करते ही निर्वाचित पदाधिकारियों को साथी अधिवक्ताओं ने फूल-मालाओं से लाद दिया।चुनाव परिणाम के अनुसार अध्यक्ष पद पर 1052 मत पाकर रामप्रवेश सिंह चुनाव जीते। महामंत्री पद पर 1367 मत पाकर प्रदीप कुमार राय ने जीत दर्ज की। इसके साथ ही अरविंद कुमार पांडेय ने 1762 मत पाकर वरिष्ठ उपाध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा जमाया। इसी प्रकार 1344 मत पाकर राजेश प्रजापति कोषाध्यक्ष चुने गए।
2002 मत पाकर मुकेश कुमार विश्वकर्मा संयुक्त मंत्री प्रशासन जबकि 1696 मत पाकर अनिल कुमार गुप्ता संयुक्त मंत्री, पुस्तकालय एवं प्रकाशन पद पर निर्वाचित हुए। बता दें कि मंगलवार को गहमागहमी के बनारस बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में 73.57 फीसदी मत पड़े थे। बुधवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई। दोपहर बाद चुनवा परिणाम घोषित हो गया।
What's Your Reaction?






