रंजीत सिंह पटेल बने चौथी बार लायंस क्लब नटराज के अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुने गये लायंस क्लब के सदस्यों में खुशी का माहौल
वाराणसी।आज संकट मोचन मार्ग पर वाराणसी के चार लायंस क्लब कैंट, नटराज रुद्रा एवं सौरभ का संयुक्त पदग्रहण समारोह दोपहर में श्री सौरभ कांत, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ सभा की अध्यक्षता लायन राहुल सिंह, अध्यक्ष लायंस क्लब नटराज द्वारा की गई सभी अध्यक्ष एवं अतिथियों को मंचासीन कराया गया। राष्ट्रगान एवं ध्वज वंदना संपन्न हुई। दीप प्रज्वलन अतिथियों द्वारा किया गया। नए सदस्यों का शपथ ग्रहण उपमंडलाध्यक्ष द्वारा कराया गया।

वाराणसी।आज संकट मोचन मार्ग पर वाराणसी के चार लायंस क्लब कैंट, नटराज रुद्रा एवं सौरभ का संयुक्त पदग्रहण समारोह दोपहर में श्री सौरभ कांत, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ सभा की अध्यक्षता लायन राहुल सिंह
,
अध्यक्ष लायंस क्लब नटराज द्वारा की गई सभी अध्यक्ष एवं अतिथियों को मंचासीन कराया गया। राष्ट्रगान एवं ध्वज वंदना संपन्न हुई। दीप प्रज्वलन अतिथियों द्वारा किया गया। नए सदस्यों का शपथ ग्रहण उपमंडल अध्यक्ष द्वारा कराया गया।
What's Your Reaction?






