अखिलेश यादव के नेतृत्व राष्ट्रीय समता पार्टी बढ़ेगी-शशिप्रताप सिंह
वाराणसी लखनऊ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री उतरप्रदेश मा0 अखिलेश यादव जी से भारतीय लोकतांत्रिक गठबन्ध व राष्ट्रीय समता पार्टी के संयोजक शशिप्रताप सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय पदाधिकारी अध्यक्ष महिलामंच दीदी वंदना सिंह सलाहकार राजकुमार गुप्ता जी ने तीसरी बार मुलाकात किया।
वाराणसी लखनऊ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री उतरप्रदेश मा0 अखिलेश यादव जी से भारतीय लोकतांत्रिक गठबन्ध व राष्ट्रीय समता पार्टी के संयोजक शशिप्रताप सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय पदाधिकारी अध्यक्ष महिलामंच दीदी वंदना सिंह सलाहकार राजकुमार गुप्ता जी ने तीसरी बार मुलाकात किया।
शशिप्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि पुर्वांचल की सभी क्षेत्रीय राजनैतिक पार्टियों को भा0 लोक0 गांठ0 के घटक दल संयोजक शशिप्रताप सिंह के नेतृत्व में चाय पर पर मिलेगा। शशिप्रताप सिंह ने बताया कि अगले महीने में मा0 अखिलेश यादव जी का वाराणसी आने का कार्यक्रम बनेगा और एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन गठबन्ध के द्वारा होगा जिसमें मुख्य अतिथि होंगे। आने वाले सभी चुनाव गठबन्धन सपा के साथ मिलकर लडेगा शशिप्रताप ने बताया कि राष्ट्रीय समता पार्टी मा0 अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में ही आगे बढ़ेगा। उनके दिशा निर्देश का पालन करेगा।
मा0 अखिलेश यादव जी सूझबूझ वाले नेता है कड़ी मेहनतकस व्यक्तित्व है युवा साथियो के लिए नाजिर व बुजुर्गों को आदर्श मानने वाले नेता है जो सबको एक डोर में बांधकर चलना चाहते।
इस बातचीत से प्रभावित होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन राजकुमार जी, महिलामंच अध्यक्ष दीदी वंदना सिंह, प्रमुख महासचिव पुनवसी प्रजापति ,ठाकुर काशी सिंह प्रकाश जयसवाल, राज राजकुमार गुप्ता जयनाथ यादव, रामप्रकाश यादव डॉ0 रामगोविंद, नेहरु राजभर, संजय राजभर, महिला मुनी राजभर, गोतिमा जी, मनोज चक्रवाल, विजेंद्र पाल, सुमन सिंह, रंजू देवी गुलाब राजभर, केशव सिंह, राजू पटेल, जितेंद्र पटेल, धर्मराज पटेल अजय कुमार मिश्रा, अवनीश राजभर , हिर्दय राजभर, शेषनाथ राजभर, दिनेश पटेल, गुरुदयाल विश्वकर्मा, आदि लोगो ने सराहा और धन्यवाद दिया
What's Your Reaction?