राष्ट्रीय समता पार्टी के संयोजक शशि प्रताप सिंह ने किया अपने पार्टी का  विस्तार  घोषित की पूरी टीम बनाये गए ये पदाधिकारी 

विवार को लक्षमी वाटिका पुरानी मील शिवपुर वाराणसी में राष्ट्रीय समता पार्टी की पहली बैठक हुई, जिसमे संगठन की दूसरी बड़ी विस्तार संयोजक शशिप्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई।

राष्ट्रीय समता पार्टी के संयोजक शशि प्रताप सिंह ने किया अपने पार्टी का  विस्तार  घोषित की पूरी टीम बनाये गए ये पदाधिकारी 
गोपाल कनोजिया राष्ट्रिय अध्यक्ष एसटी0 प्रकोष्ठ मोर्चो -शशिप्रताप सिंह

रविवार को  लक्षमी वाटिका पुरानी मील शिवपुर वाराणसी में राष्ट्रीय समता पार्टी की पहली बैठक हुई, जिसमे संगठन की दूसरी बड़ी विस्तार संयोजक शशिप्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई।
01,राष्ट्रीय कमेटी- 
गोपाल कनोजिया राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा गाजीपुर से।
ठाकुर काशी सिंह महासचिव, रामप्रकाश यादव सचिव, प्रकाश जायसवाल महासचिव प्रवक्ता, राकेशमणि त्रिपाठी उपाध्यक्ष गोरखपुर, हर्ष राजभर महासचिव, प्रशांत सिंह महासचिव,

02,प्रदेश कमेटी-
मुकेश कुमार सिंह उपाध्यक्ष, 
ज्ञानप्रकाश पटेल महासचिव,

03,मंडल कमेटी-
मंडल अध्यक्ष-
संतोष प्रजापति अध्यक्ष वाराणसी मंडल, उपाध्यक्ष बिनोद, सागर प्रजापति उपाध्यक्ष,
04,जिला कमेटी
जिलाध्यक्ष श्री मनोज चक्रवाल वाराणसी, जिलाउपाध्यक्ष गुलाब राजभर, उपाध्यक्ष मुकेश वर्मा, प्रेमप्रकाश वर्मा, सुनील कुमार
गुरुदयाल विश्वकर्मा महासचिव, रामजी चौहान
आईटी सेल जिलाध्यक्ष राजू पटेल,
युवामंच जिलाध्यक्ष विष्णु विश्वकर्मा,
05,महानगर वाराणसी
बिजेंद्र पाल अध्यक्ष,
गौतम राजभर महासचिव, दिनेश कुमार प्रजापति,
06,विधानसभा अजगरा
अध्यक्ष संतोष विश्वकर्मा,
शनि गौतम उपाध्यक्ष, प्रचार मंत्री राजकुमार, मंगला यादव महासचिव,


रासपा संस्थापक शशिप्रताप सिंह ने कहा कि आगे अभी कई जिलों के दौरे करके राष्ट्र और किसान हित मे संगठन का विस्तार किया जाएगा
पार्टी का संकल्प राजनीति से परिवारवाद को खत्म करना,
राइट टू प्रोमिस-जो वादा करो पूरा करो वरना राजनीति से सन्यास लेलो।
बैठक में महत्वपूर्ण रूप से उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन राजकुमार, राष्ट्रिय अध्यक्ष महिलामंच श्री मति वंदना सिंह, राजकुमार गुप्ता गोविंद प्रजापति, पुर्नवासी प्रजापति, जयनाथ यादव,नरेंद्र उपाध्याय,
विजुअल चलाने के बाद एक ही बार सबका बाइक चलाएगा बार-बार मत चलाइए गा
राष्ट्रीय समता पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक शशी प्रताप सिंह का बयान

शशी प्रताप सिंह ने आज अपनी पार्टी का किया  विस्तार

पार्टी के कार्यकर्ताओं को दी बड़ी जिम्मेदारी ईद दौरान उन्होंने  ओमप्रकाश राजभर पर जमकर बरसे और लागेरी गंभीर आरोप उन्होंने कहा की  

शशी प्रताप सिंह ने ओपी राजभर पर जमकर बोला हमला


ओपी राजभर ने मान लिया कि वो प्रदेश के नेता है और हम देश के नेता हैं - शशि प्रताप

शशि प्रताप को दिखाने के लिए वह बनारस मंडल के 8 जिलों से कार्यकर्ताओं को बुलाए हैं

हमारे पार्टी में पैर छूने की परंपरा नहीं है

ओपी राजभर का गठबंधन सपा से खत्म हो चुका है

ओपी राजभर बीजेपी से गठबंधन करने के चक्कर में लगे हुए हैं

ओपी राजभर को सपा ने 1 साल पहले ही फॉर्च्यूनर दिया था

ओपी राजभर झूठ बोल रहे हैं कि उन्हें फॉर्च्यूनर नहीं दिया गया है

मैं ओपी राजभर के नीतियों की तारीफ करता था

जब ओपी राजभर अपने नीतियों से हटे तो मैं अलग हो गया

यूपी में होने वाले निकाय चुनाव पर सभी सीटों पर लड़ेगी राष्ट्रीय समता पार्टी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow