वाराणसी टूरिज्म गिल्ड के 22 वार्षिकोत्सव पर आयोजित हुआ वृक्षारोपण और सम्मान समारोह
varanasi आज दिनांक 29 जून 2022 को वाराणसी टूरिज्म गिल्ड के 21 वर्ष पूरे होने व 22 वे वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में वाराणसी टूरिज्म गिल्ड के सदस्यों एवम पदाधिकारियों द्वारा इंडिया टूरिज्म ऑफिस कैंटोनमेंट के बगीचे में पौधा रोपण किया गया इस अवसर पर संस्था के द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य एवम सामाजिक कार्यों के साथ साथ पर्यटन के क्षेत्र में किए गए संस्था के योगदान जिसमे अंतरागृही यात्रा , द्वादश ज्योतिर्लिंग यात्रा, काशी चित्रकूट प्रयागराज और अयोध्या यात्रा ,कोविड काल में मेडिसिन कीट का वितरण व मास्क वितरण आदि प्रमुख कार्यों के बारे में संस्था के सदस्यों एवम उपस्तिथ लोगो को जानकारी दी गई साथ ही आने वाले वर्ष में संस्था द्वारा पर्यटन से जुड़े समस्याओं और उसका निवारण करने पर चर्चा हुई। अध्यक्षीय उद्बोधन पर अध्यक्ष श्री संदीप पटियाल जी ने सभी सदस्यों और पदाधिकारियों के साथ वाराणसी में पर्यटन को और बढ़ावा देने की कोशिश जारी रखने का संकल्प लिया।
varanasi आज दिनांक 29 जून 2022 को वाराणसी टूरिज्म गिल्ड के 21 वर्ष पूरे होने व 22 वे वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में वाराणसी टूरिज्म गिल्ड के सदस्यों एवम पदाधिकारियों द्वारा इंडिया टूरिज्म ऑफिस कैंटोनमेंट के बगीचे में पौधा रोपण किया गया इस अवसर पर संस्था के द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य एवम सामाजिक कार्यों के साथ साथ पर्यटन के क्षेत्र में किए गए संस्था के योगदान जिसमे अंतरागृही यात्रा , द्वादश ज्योतिर्लिंग यात्रा, काशी चित्रकूट प्रयागराज और अयोध्या यात्रा ,कोविड काल में मेडिसिन कीट का वितरण व मास्क वितरण आदि प्रमुख कार्यों के बारे में संस्था के सदस्यों एवम उपस्तिथ लोगो को जानकारी दी गई साथ ही आने वाले वर्ष में संस्था द्वारा पर्यटन से जुड़े समस्याओं और उसका निवारण करने पर चर्चा हुई। अध्यक्षीय उद्बोधन पर अध्यक्ष श्री संदीप पटियाल जी ने सभी सदस्यों और पदाधिकारियों के साथ वाराणसी में पर्यटन को और बढ़ावा देने की कोशिश जारी रखने का संकल्प लिया।
वाराणसी टूरिज्म गिल्ड के 22 वे स्थापना दिवस पर 22 नए सदस्य जोड़े गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डिप्टी डायरेक्टर उत्तर प्रदेश पर्यटन श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव जी ने विशेष अतिथि एयरपोर्ट डायरेक्टर श्रीमति अर्यमा सान्याल जी , पदश्री प्राप्त बनारस के सितार वादक पंडित शिव नाथ मिश्र जी को भी सम्मानित किया। विशेष अतिथि में इंडिया टूरिज्म के असिस्टेंट डायरेक्टर श्री अमित गुप्ता, आईएटीओ के उत्तर प्रदेश चेप्टर चेयरमैन श्री प्रतीक हीरा,उत्तर प्रदेश पर्यटन के क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी श्री मान कीर्तिमान श्रीवास्तव, डॉ. अजय सिंह, अजय गुप्ता (दीपिका कल्चर सोसाइटी), डा. अनिल सिंह ( BHU) , डा. प्रवीण राणा ( BHU) ,होटल रेडिशन, होटल मदीन, होटल ताज, और होटल क्लार्क्स के प्रतिनिधियों को पर्यटन क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्रमुख लोग में सुभाष कपूर , अनिल त्रिपाठी, पंकज सिंह,प्रवीण मेहता, रासिद खान, , शिव त्रिपाठी, रेहान खान, संतोष सिंह, माजिद खान, विवेक तिवारी, आदि लोग उपस्थित रहे।
धन्यवाद
What's Your Reaction?