क्षेत्रीय महामारी विज्ञान प्रशिक्षण कार्यक्रम राष्ट्रीय सम्मेलन 2023 (साउथ ईस्ट एशिया रीजन) शुरू
वाराणसी, 22 फरवरी 2023 - जनपद में बुधवार को सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में तीन दिवसीय साउथ ईस्ट एशिया रीजन के क्षेत्रीय महामारी विज्ञान प्रशिक्षण कार्यक्रम (एफ़ईटीपी) राष्ट्रीय सम्मेलन 2023 की शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री डा. भारती प्रवीण पवार ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य कोविड-19 महामारी सहित नेगलेक्टेड ट्रोपिकल डिजीज (एनटीडी) को नियंत्रित करने और इक्स एलिए मजबूत नेटवर्क व पब्लिक हेल्थ वर्कफोर्स तैयार करना है। उन्होंने काशी को अनोखी, अदभुत और सबसे प्राचीन धार्मिक नगरी बताते हुए उच्चस्वर में ॐ बोलकर वाराणसी का अभिवादन किया। इसके साथ ही ग्लोबल - 20 की थीम 'वासुदेव कुटुंबकम' के बारे में जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश और विजन पर जोर दिया।
क्षेत्रीय महामारी विज्ञान प्रशिक्षण कार्यक्रम राष्ट्रीय सम्मेलन 2023 (साउथ ईस्ट एशिया रीजन) शुरू
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने किया शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ व ‘भव्य काशी-दिव्य काशी’ को साकार करना है - डॉ पवार
आउटब्रेक सर्विलान्स के लिए भारत सरकार के पब्लिक हेल्थ वर्कफोर्स को मजबूत करने पर दिया ज़ोर
कोविड-19 पेंडेमिक के साथ उपेक्षित बीमारियों के उन्मूलन पर हुआ गहन मंथन
देश के विभिन्न प्रान्तों के साथ यूएसए, जापान, नेपाल, बांग्लादेश और फिलीपींस के चिकित्सक वैज्ञानिक ने किया प्रतिभाग
वाराणसी, 22 फरवरी 2023 -
जनपद में बुधवार को सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में तीन दिवसीय साउथ ईस्ट एशिया रीजन के क्षेत्रीय महामारी विज्ञान प्रशिक्षण कार्यक्रम (एफ़ईटीपी) राष्ट्रीय सम्मेलन 2023 की शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री डा. भारती प्रवीण पवार ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य कोविड-19 महामारी सहित नेगलेक्टेड ट्रोपिकल डिजीज (एनटीडी) को नियंत्रित करने और इक्स एलिए मजबूत नेटवर्क व पब्लिक हेल्थ वर्कफोर्स तैयार करना है।
उन्होंने काशी को अनोखी, अदभुत और सबसे प्राचीन धार्मिक नगरी बताते हुए उच्चस्वर में ॐ बोलकर वाराणसी का अभिवादन किया। इसके साथ ही ग्लोबल - 20 की थीम 'वासुदेव कुटुंबकम' के बारे में जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश और विजन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री काशी के बेटे हैं और उनकी कल्पना 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत', 'भव्य काशी - दिव्य काशी' तथा 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका स्वास्थ्य' बनाने की है जिस पर पूरा जोर दिया का रहा है।
राज्यमंत्री डॉ भारती ने कहा कि भारत व राज्य सरकार के नेतृत्व में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय महामारी विज्ञान संस्थान (आईसीएमआर-एनआईई), चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश, भारत के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) यूएसए के सहयोग से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें नेशनल कंट्रोल ऑफ डिजीज सेंटर (एनसीडीसी) सहयोग कर रहे हैं। कार्यक्रम में देश के 17 राज्यों से आए चिकित्सक, एपिडमोलोजिस्ट व वैज्ञानिक सहित यूएसए, जापान, नेपाल, बांग्लादेश और फिलीपींस के प्रतिनिधि प्रतिभाग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य की भूमिकाओं और बेहतर हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए इस तरह के प्रशिक्षण की जरूरत है।
कोविड काल के अनुभव को मजबूत करने के लिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बहुत कारगर साबित होगा। इस सम्मेलन में जो भी पैनल डिस्कशन होते हैं और जो नजीता निकलता है, वह नीतिगत योजना तैयार करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। राज्यमंत्री ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश में पहली बार वाराणसी में आई है और बाबा विश्वनाथ की नगरी में पहली बार पब्लिक हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जो पब्लिक हेल्थ वर्कफोर्स को देशभर में सुदृढ़ीकरण व कौशल प्रदान करेगा जिससे एकीकृत मजबूत नेटवर्क विकसित करने को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 पेंडेमिक और कोविड के बाद हमने बहुत कुछ सीखा है। इसी को ध्यान में रखते हुये कोविड काल में चिकित्सक, नर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ की कमी को पूरा किया जा रहा है जिससे भविष्य में किसी प्रकार की महामारी से निपटने के लिए मजबूत पब्लिक हेल्थ वर्क फोर्स नेटवर्क तैयार रहे।
राज्यमंत्री ने आयुष्मान भारत मिशन के सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान भारत – हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के माध्यम से सीएचओ और आशा कार्यकर्ता समुदाय स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। यहाँ मधुमेह, उच्च रक्तचाप, टीबी, फाइलेरिया, कालाजार, डेंगू, मलेरिया आदि की स्क्रीनिंग की जा रही है। कोविड-19 के बाद से टेली कंसल्टेशन की सेवा दी जा रही है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत देशभर में 5 करोड़ से अधिक लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। वह देश के किसी भी राज्य में पाँच लाख रुपये तक के निःशुल्क इलाज का लाभ उठा सकते हैं।
आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर के विभिन्न राज्यों के जिलों में आधुनिक लैब तैयार की जा रही है। आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत मोबाइल पर ही हेल्थ रिकॉर्ड उपलब्ध कराया जा रहा है। राज्यमंत्री ने कहा कि भारत ने पिछले दो साल में 220 करोड़ कोविड-19 डोज़ लगाने की सफलतापूर्वक उपलब्धि हासिल की है जोकि चिकित्सक, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ ने करके दिखाया है। इस तरह की कांफ्रेंस से स्किल को बढ़ावा मिलता है। इससे ग्रामीण के साथ शहरी इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने, वर्कफोर्स को मजबूत बनाने, आउटब्रेक सर्विलांस के लिए दिशा मिलेगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री डॉ. पवार ने कार्यक्रम में वन इंडिया एफईटीपी रोडमेप डॉक्यूमेंट एवं सीडी अलर्ट ऑन इबोला वायरस डिजीज का अनावरण किया। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी के पॉल ने उपेक्षित बीमारियों (एनटीडी) के उन्मूलन पर ज़ोर दिया। उत्तर प्रदेश सरकार में प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) पार्थ सारथी सेन ने क्षेत्रीय स्तर पर कार्य कर रहे एपिडोमोलोजिस्ट के साथ फ्रंट लाइन वर्कर, एएनएम और सीएचओ के प्रयास के बारे में जानकारी दी। डबल्यूएचओ इंडिया के डॉ रोड्रिको एच ओफरिन ने महामारी के आउटब्रेक को नियंत्रित और निगरानी करने के बारे में ज़ोर दिया। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक एवं निदेशक राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र डॉ. अतुल गोयल एवं कंट्री हेड सीडीसी इंडिया डॉ मेघना देसाई ने मुख्य अतिथि सहित अन्य अधिकारियों का स्वागत सम्बोधन दिया।
डॉ अतुल ने बताया कि क्षेत्रीय महामारी प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्मलेन का उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों, रोग निगरानी और स्वास्थ्य आपातकालीन प्रबंधन में काम करने वाले मेडिकल डॉक्टरों में महामारी विज्ञान क्षेत्र में कौशल और दक्षताओं का निर्माण करना है।
भारत को दक्षिण पूर्व एशिया में आपातकालीन तैयारी और प्रतिक्रिया के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यबल विकास में क्षेत्रीय नेता के रूप में स्थापित और प्रदर्शित करना है। सम्मेलन कोविड महामारी के दौरान भारत सरकार की रणनीतिक योजनाओं और प्रतिक्रियाओं के सफल कार्यान्वयन पर भी ध्यान केंद्रित करेगा।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को प्रधानमंत्री के स्किल इंडिया विजन की तर्ज पर तैयार किया गया है।
यूएस सीडीसी के साथ इस प्रशिक्षण को वर्ष 2012 से 2020 तक लागू किया गया था। कोविड-19 महामारी के दौरान इसकी उपयोगिता को देखते हुए वर्ष 2021 से यह कार्यक्रम पूरी तरह से भारत सरकार के प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के माध्यम से वित्त पोषित है और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी), स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, भारत सरकार द्वारा चलाया जाता है।
वर्तमान में एनसीडीसी में 25 से अधिक अधिकारी इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर रहे हैं। तीन दिवसीय सम्मेलन में राज्य के अधिकांश स्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और क्षेत्रीय महामारी प्रशिक्षण कार्यक्रम के 300 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुये है। प्रतिनिधियों के पास राष्ट्रीय/राज्य/जिला स्तर पर व्यापक सार्वजनिक स्वास्थ्य अनुभव है।
इस कार्यक्रम में जीएचसी यूएस सीडीसी के कार्यकारी निदेशक डॉ डेनिस कार्डो, टेफ़ीनेट निदेशक डॉ जॉर्ज, एचआईएम सिएरो के प्रोग्राम एरिया मैनेजर डॉ मायशा काटो, आईसीएमआर-एनआईई के निदेशक व वैज्ञानिक डॉ मनोज मढेकर, एनसीडीसी के प्रधान सलाहकार डॉ सुजीत कुमार सिंह, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
........................................
क्षेत्रीय महामारी प्रशिक्षण कार्यक्रम भारत सम्मेलन 2023
कोविड-19 पेंडेमिक के साथ उपेक्षित बीमारियों के उन्मूलन पर हुआ गहन
वाराणसी – शुभारंभ कार्यक्रम के पश्चात विभिन्न सत्रों और पैनल डिस्कशन के माध्यम से कोविड-19 पेंडेमिक के साथ उपेक्षित बीमारियों (एनटीडी), मीजिल्स-रूबेला, सर्वाइकल कैंसर, ब्लड स्ट्रीम इन्फेक्शन, वायु प्रदूषण के कारण श्वसन संबंधी बीमारी, नोरोवायरस, डेंगू आदि पर गहन मंथन हुआ। इस दौरान भारत में पब्लिक हेल्थ वर्कफोर्स के विजन, आईसीएमआर की ओर से भारत में एफ़ईटीपी के प्रयासों और एफ़ईटीपी के ग्लोबल, रीज़नल और इंडिया दृष्टिकोण पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई । इसके साथ ही विभिन्न बीमारियों के आउटब्रेक सर्विलान्स और मैनेजमेंट को लेकर पोस्टर प्रस्तुतीकरण का आयोजन भी किया गया।
What's Your Reaction?