याद किये गए राष्टगीत रचयिता वंकिम दा
VARANASI NEWS 08/08/2022शुक्रवार सुबह7:30बजे सामाजिक संस्था प्रणाम् वन्देमातरम् समिति के अध्यक्षअनुप जायसवाल के नेतृत्व में लक्ष्मीकुंड स्थित समाधान पार्क में वन्देमातरम् गीत के रचयिता बंकिमचन्द्र जी की 128वीं पुण्यतिथि मनाई गई।
VARANASI NEWS 08/08/2022शुक्रवार सुबह7:30बजे सामाजिक संस्था प्रणाम् वन्देमातरम् समिति के अध्यक्षअनुप जायसवाल के नेतृत्व में लक्ष्मीकुंड स्थित समाधान पार्क में वन्देमातरम् गीत के रचयिता बंकिमचन्द्र जी की 128वीं पुण्यतिथि मनाई गई।कार्यक्रम का नेतृत्व अनुप जायसवाल संचालन दिनेश कालरा जी,धन्यवाद धीरेन्द्र शर्मा जी ने* किया।कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात बंकिमचन्द्र जी के चित्र पर सभी ने माल्यर्पण, पुष्पांजलि अर्पित कर नमन् किया।कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा बंकिमचन्द्र जी ने वन्देमातरम् राष्ट्रीय गीत के माध्यम से एक कालजयी रचना हम देशवासियों को दी है देश की स्वतंत्रता संग्राम में यह गीत क्रांतिकारियों के लिए प्राणवायु का काम करती थी और उनमें उर्जा का संचार करती थी। कार्यक्रम में सभी ने वन्देमातरम् गीत गा कर बंकिमचन्द्र जी को स्वरांजलि दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुलदीप वर्मा,मंगलेश जायसवाल,बाबूलाल मौर्य, छेदीलाल वर्मा,अवधेश वर्मा,प्रदीप जायसवाल,गोपाल जी,दयाशंकर गुप्ता, भगवान दास गुप्ता,सुनील शर्मा मुंशी जी,धरमचंद, आदि अनेकों लोग उपस्थित थे।
What's Your Reaction?