गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर, मिस्र के राष्ट्रपति होंगे मुख्य अतिथि

भारत अपना 74वां गणतंत्र दिवस मनाने के लिए तैयार है। इस मौके पर कर्तव्य पथ जो कि पूर्व में राजपथ के नाम से जाना जाता था, वहां तैयारियां जोरों पर हैं। 74वें गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल सीसी मुख्य अतिथि के तौर पर पधारेंगे।
नरेंद्र मोदी सरकार ने बीते वर्ष 'राजपथ' का नाम बदलकर 'कर्तव्य पथ' कर दिया था। मोदी सरकार का कहना था कि राजपथ यानी 'किंग्सवे' हमें औपनिवेशिक शासन की याद दिलाता था। इसके साथ ही इंडिया गेट पर जॉर्ज पंचम की प्रतिमा के स्थान पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा लगाई गई। अमर जवान ज्योति को 'राष्ट्रीय समर स्मारक' में शिफ्ट किया गया।
What's Your Reaction?






