प्रयागराज में उपद्रवी  दंगाई जावेद के घर पर कुछ यु चला योगी का बुलडोजर  

prayagraj प्रयागराज के अटाला इलाके में हुए उपद्रव के आरोपी बनाए गए जावेद उर्फ पम्प के घर पर आज विकास प्राधिकरण ने बुलडोज़र चलवा दिया, करेली के -,जे के कालोनी में जावेद के आलीशान मकान को गिराने के लिए पुलिस ने पूरा होम वर्क किया था , हज़ारो पुलिस के जवान और pac के जवानों ने पूरी गली को घेर कर दोनो तरफ से बुलडोज़र चलवा कर मकान को ध्वस्त कर दिया। लेकिन जब पुलिस ने उसके घर की सर्चिंग की तो कुछ अप्प्ति जनक सामग्री मिली और कुछ अवैध असलहा भी बरामद हुआ है

prayagraj 
  प्रयागराज के अटाला इलाके में हुए उपद्रव के आरोपी बनाए गए जावेद उर्फ पम्प के घर पर आज विकास प्राधिकरण ने बुलडोज़र चलवा दिया, करेली के -,जे के कालोनी में जावेद के आलीशान मकान को गिराने के लिए पुलिस ने पूरा होम वर्क किया था , हज़ारो पुलिस के जवान और pac के जवानों ने पूरी गली को घेर कर दोनो तरफ से बुलडोज़र चलवा कर मकान को ध्वस्त कर दिया। लेकिन जब पुलिस ने उसके घर की सर्चिंग की तो कुछ अप्प्ति जनक सामग्री मिली और कुछ अवैध असलहा भी बरामद हुआ है

 पुलिस ने जावेद को पहले ही गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया था ,उसके बाद रात में पीडीए ने घर खाली कराने का नोटिस जावेद के घर पर चस्पा किया था जिसमे मकान खाली करने को कहा गया था, आज सुबह हज़ारो फोर्स के बीच बुलडोज़र से जावेद का घर पर निर्माण ढहाया जाने लगा, इस कार्यवाही से योगी सरकार ने एक मैसेज भी दिया कि अपराधी और समाज मे ज़हर फैलाने वालों पर हर स्तर पर कार्यवाही होगी।पीडीए के अफसरों का कहना है कि मकान का नक्शा पास नही कराया गया था कई बार नोटिस भेजा गया पर जवाब नही आया इस वजह से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow