होली पर काशी से 314 बसें चला रहा रोडवेज

वाराणसी, 23 मार्च: रंगों के त्योहार होली पर कार्यस्थल से लोगो को घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सरकार ने उठाई है।  इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की तरफ से अतिरिक्त बसें चलाई जा रही हैं। काशी से गोरखपुर, दिल्ली, शक्तिनगर समेत कुल 314 बसें जनता को अपने गंतव्य तक पहुँचा रही हैं। सरकार इस सेवा के  लिए अपने कर्मचारियों को अच्छा इंसेंटिव भी देगी।

होली पर काशी से 314 बसें चला रहा रोडवेज

होली पर काशी से 314 बसें चला रहा रोडवेज

होली पर यात्रियों की सुगम यात्रा के रोडवेज ने की तैयारी

सेवा के साथ रोडवेज कर्मचारियों को पैसे कमाने का भी मौका दे रही सरकार

1 अप्रैल तक अतिरिक्त सेवा के लिए चालक/परिचालकों को अच्छा इंसेंटिव देगी सरकार

त्योहारों में बसों की संख्या हुई दोगुनी, काशी से गोरखपुर, दिल्ली व शक्तिनगर समेत अन्य रूटों पर चलेंगी बसें

वाराणसी, 23 मार्च: रंगों के त्योहार होली पर कार्यस्थल से लोगो को घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सरकार ने उठाई है।  इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की तरफ से अतिरिक्त बसें चलाई जा रही हैं। काशी से गोरखपुर, दिल्ली, शक्तिनगर समेत कुल 314 बसें जनता को अपने गंतव्य तक पहुँचा रही हैं। सरकार इस सेवा के  लिए अपने कर्मचारियों को अच्छा इंसेंटिव भी देगी। 

गोरखपुर के लिए चलेंगी सर्वाधिक 52 बसें
क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि त्योहार के बाद यात्री वापस कार्यस्थल भी लौटेंगे, लिहाजा यात्री बसों की सेवा 22 मार्च से शुरू होकर 1 अप्रैल तक रहेगी। इसे देखते हुए त्योहार पर 314 बसों का संचालन होगा। 160 अतिरिक्त बसें होली को देखते हुए जनसामान्य की सुविधा के लिए चलाई जाएंगी। सबसे अधिक वाराणसी से गोरखपुर 52 बसें, वाराणसी से लखनऊ 31 बस और गाज़ीपुर-लखनऊ -कानपुर के लिए 25 बसों का संचालन होगा। इसके अलावा कुछ रूटों पर आवश्यकतानुसार फेरा भी बढ़ाया जा रहा है। इसके लिए वाराणसी कैंट बस स्टेशन पर कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। इसका नंबर 8726005897 है। 

पहली अप्रैल तक चलेगी विशेष योजना
हर कोई होली का रंग अपने आंगन में खेलना चाहता है। इसके लिए पूर्व से पश्चिम तक के यात्रियों को प्रदेश सरकार अपने घरों तक पंहुचा रही है। लिहाजा त्योहारों में बस की संख्या लगभग दोगुनी कर दी गई है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम वाराणसी के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि शासन के आदेश पर 22 मार्च से एक अप्रैल तक होली के मौके पर पर रोडवेज कर्मचारियों के लिए विशेष इंसेंटिव योजना शुरू की गई है । यह योजना ख़ास तौर पर चालकों और परिचालकों के लिए है। 

रोडवेज कर्मचारियों को मिलेगा लाभ 
क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि 11 दिन चलने पर 4400 रुपए मिलेंगे। 300 किमी प्रतिदिन चलाने पर एक साथ 3500 रुपए अतिरिक्त मिलेंगे। संविदा एवं आउटसोर्स ड्राइवर को इस अवधि में तय मानक से अधिक किलोमीटर तक बस चलाने पर अतिरिक्त कमाई के रूप से 55 पैसे प्रति किलोमीटर भुगतान किया जाएगा। ऐसे ही वर्कशॉप के कर्मचारियों को अतिरिक्त सेवा देने पर अतिरिक्त आय के रूप में 11 दिनों में 1800 रुपये और 10 दिनों में 1500 रुपये मिलेंगे।

रूट व बसों का संचालन 
क्रमांक  -- मार्ग का नाम --- वर्तमान संचालित सेवा ---अतिरिक्त सेवा 

1---गाजीपुर-दिल्ली -- 00---01
2-- -जौनपुर-दिल्ली --- 00---02
3--वाराणसी-लखनऊ--41---31
4---वाराणसी - कानपुर---18---08
5---वाराणसी - गोरखपुर---39---52
6 ---वाराणसी - बैठन--10--10
7--जौनपुर - गोरखपुर - प्रयागराज-- 08--08
8--जौनपुर - कानपुर---14--10
9--गाजीपुर - लखनऊ-कानपुर---13--25
10--गाजीपुर-गोरखपुर---05--08
11---शक्तिनगर - लखनऊ--02--03
12---शक्तिनगर - कानपुर---01--02

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow