वाराणसी में भी रोजा अफ्तार का दौर

वाराणसी। मुसलमानों के पवित्र माह समजान की 11 तारीख को पितरकुंडा स्थित वक्फ मस्जिद और कब्रिस्तान खास मौलाना मीर इमाम अली में विगत कई वर्ष पूर्व से चले आ रहे रोजा इफ्तार और मजलिसे इसाले सवाब का आयोजन हुआ।

वाराणसी में  भी रोजा अफ्तार का दौर

माह-ए-रमजान : पितरकुंडा शिया मस्जिद में हुआ अफ्तार और मजलिस का आयोजन, रोजेदारों ने खोला रोजा 

वाराणसी। मुसलमानों के पवित्र माह समजान की 11 तारीख को पितरकुंडा स्थित वक्फ मस्जिद और कब्रिस्तान खास मौलाना मीर इमाम अली में विगत कई  वर्ष पूर्व से चले आ रहे रोजा इफ्तार और मजलिसे इसाले सवाब का आयोजन हुआ। वाराणसी के पहले मुबल्लिग फिर्कए जाफरी के मुतब्बहिरे आलम, पहले इमामे जुमा और इमानिया अरबी कालेज के पहले प्रिंसिपल मौलाना अली जव्वाद साहब, किल्ला के उस्ताद ए मोहतरम मौलाना सैयद इमदाद अली साहब, क़िब्ला आलल्लाहो मकामहू की याद में मजलिस का आयोजन किया गया था। 

मजलिस के पहले मगरिब की अजान के बाद नमाज़ मौलाना सैयद जफर हुसैनी साहब किल्ला (इमामे जुमा शहर बनारस) ने अदा कराई। इफ्तार के बाद मज़ाहिर हुसैन और उनके साथियों ने सोज़ख्वानी की मजलिस को खिताब दिया। आली जनाब मौलाना सैयद, मो. अकील साहब किब्ला, आले जवादुल ओलमा ने खिताब करते हुए कहा कि मौलाना इमदाद अली साहब ने बनारस में जो खिदमात किए हैं वो बेमिसाल हैं। उनकी खिदमातात और दीन के लिये जो काम किया वो आज भी यादगार है।

उन्होंने शहादते इमामे हुसैन का जिक्र करते हुए कहा कि आज दिन जो बाकी हैं वो शहादते इमामे हुसैन की वजह से है। इस मौके पर नौहाख्वानी और मातम अंजुमन हैदरी चौक बनारस ने किया। वहीं इफ्तार में आए हुए मेहमानों का शुक्रिया मुतवल्ली सैयद मुनाजिर मंजू ने किया। 

मजलिस और इफ्तार में मुख्य रूप से मौलाना शबी हैदर हुसैनी, मौलाना इश्तेयाक साहब, मौलाना मेहदी रजा साहब, मौलाना फिरोज हैदर साहब, मौलाना बाकर बलियावी साहब, मौलाना गुलजार साहब, इकबाल हुसैन-एड, भोला भाई, हैदर कैफी आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow