मोदी और योगी पर जमकर बरसे सपा नेता अखिलेश यादव उन्होंने मोदी और योगी पर जमकर हमला बोला कुम्भ को नाकाम तो मोदी की विदेश निति पर भी हमला
मोदी और योगी पर जमकर बरसे सपा नेता अखिलेश यादव उन्होंने मोदी और योगी पर जमकर हमला बोला कुम्भ को नाकाम तो मोदी की विदेश निति पर भी हमला
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज अपनी एक दिवसीय निजी दौरे पर वाराणसी पहुंचे। वाराणसी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महा कुंभ की तैयारी को देश दुनिया को दिखाना चाहती है लेकिन वह यह नहीं बताना चाहती कि कुंभ में जो भगदड़ हुई थी उसमें वास्तविक रूप से कितने लोगों की मृत्यु हुई थी और भगदड़ का कारण क्या था। उन्होंने कहा कि कुंभ में 100 करोड रुपए से ज्यादा का खर्च करने की बात कही जा रही है लेकिन कुंभ में या पैसा कहां गया और उसकी तैयारी क्या की गई यह बताने की जरूरत नहीं समझी जा रही है एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका गए हैं यह काफी अच्छी बात है लेकिन इससे अच्छी बात तब होगी जब अमेरिका का व्यापार भारत में आएगा, अमेरिका के हाथों में हमारा बाजार ना चला जाए इसको भी देखना पड़ेगा। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि आपके पैसे की कीमत नहीं बची हुई है डॉलर के मुकाबले रुपए का ग्राफ लगातार नीचे गिरता जा रहा है।
उन्होंने मोदी और योगी पर जमकर हमला बोला कुम्भ को नाकाम तो मोदी की विदेश निति पर भी हमला बोलते हुए फेल बताया
"2027 में बीजेपी की चार सौ बीसी नही चलेगी,एक सीट पर तो आपने चार सौ बीसी कर ली लेकिन 403 सीट पर आपकी चार सौ बीसी नही चलेगी,दिल्ली चुनाव में मिली हार से हम सबक लेंगे और इंडिया गठबंधन 2027 में मजबूती से लड़ेगा "----
"जो विज्ञान समझते हैं वो ये जानते हैं कि न तो कोई स्वर्ग है न कोई नर्क है परम्परा से हम ये सुनते आए हैं इसलिए मान लेते हैं "-----
"बीजेपी की कोशिश है कि आम लोगों में ऐसा नरेटिव सेट हो कि कुम्भ बीजेपी ही लगवाना शुरू की है राजा हर्षवर्धन तक को भुलाने की कोशिश हो रही है
"प्रधानमंत्री जी अमरीका गए हैं पिछली बार हीरा देकर आए थे इस बार भले सोना देकर आएं लेकिन ये सुनिश्चित कर लें कि कोई भी भारतीय बेड़ियों में न आए"----.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गाज़ीपुर के सांसद अफ़ज़ाल अंसारी के बयान का समर्थन किया है. अखिलेश यादव ने कहा कि जो विज्ञान समझते हैं वो ये जानते हैं कि न तो कोई स्वर्ग है और न कहीं कोई नर्क. परम्परागत तरीके से ये बातें हम सुनते आ रहे हैं इसलिए मान लेते हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव में बेईमानी हुई चार सौ बीसी हुई. वो एक सीट पर तो चार सौ बीसी कर सकते हैं लेकिन चार सौ तीन सीट पर वो ये नही कर पाएंगे.हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली में मिली हार के बाद हमने सबक लिया है.2027 में यूपी में इंडिया गठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ेगा.
.
What's Your Reaction?






