मेरी माटी मेरा देश के तहत गाजीपुर में भी किया गया वीर सपूतो को नमन

गाजीपुर मेरी माटी मेरा देश, माटी का नमन वीरों का बंदन कार्यक्रम गांधी पार्क आमघाट गाज़ीपुर में भव्यता के साथ आयोजित हुआ ।सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मूर्ति पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया ।पार्क में शहीदों की स्मृति में स्थापित शिला फलकम को नमन के साथ दीप प्रज्वलंन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।

मेरी माटी  मेरा देश के तहत गाजीपुर में भी किया गया वीर सपूतो  को नमन

मेरी माटी  मेरा देश के तहत गाजीपुर में भी किया गया वीर सपूतो  को नमन  गाजीपुर मेरी माटी मेरा देश, माटी का नमन वीरों का बंदन कार्यक्रम गांधी पार्क आमघाट गाज़ीपुर में भव्यता के साथ आयोजित हुआ ।सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मूर्ति पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया ।पार्क में शहीदों की स्मृति में स्थापित शिला फलकम को नमन के साथ दीप प्रज्वलंन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।


नगर पालिका परिषद गाजीपुर की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने कहा कि यह धरती बलिदानियों की धरती है ।देश के उपर आये हर संकट में यहां के वीरों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। अपने सीने पर हंसते-हंसते गोलियां खा ली किंतु तिरंगे को झुकने नहीं दिया ।सेना का सर्वोच्च सम्मान 1965 के भारत-पाक युद्ध में यही के वीर अब्दुल हमीद को एवं भारत पाक युद्ध 1971 में महावीर चक्र शहीद राम उग्रह पांडे को मिला। आज हम यहां के सभी शहीदों की शहादत को सलाम करते हैं। उन्होंने सभी को  पच प्रण की शपथ दिलाई।


    गाजीपुर के भाजपा  जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी के अमृत काल में माननीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम पूरे देश में समारोह पूर्वक मनाया जा रहा है। शहीदों की याद में उनके गांव में शिला फलकम का निर्माण किया जा रहा है जिनकी वीरता को वहां के लोग याद करेंगे एवं भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणा का केंद्र बिंदु होगा। गाजीपुर से नेहरू युवा केंद्र एवं युवा कल्याण विभाग के 96 युवा कलश में पवित्र मिट्टी के साथ प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 27 को तथा देश की राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर 30 अक्टूबर को आयोजित समारोह में भाग लेंगे। उन्होंने सभी से आवाह्न किया कि इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में कोई भी 
घर न छूटे ।प्रत्येक घर से अमृत कलश में यहां की पवित्र मिट्टी को संग्रहित करें तथा शहीदों का नमन करें ।यह सभी का नैतिक एवं राष्ट्रीय दायित्व है ।
        इस अवसर पर 2010 में दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ के शहीद जवान सत्राजीत राम  के भाई माथुरराम को, सन 1965 में जम्मू कश्मीर में सेना के शहीद जवान राम लखन सिंह की पत्नी शांति देवी, 2019 में अनंतनाग में सीआरपीएफ के शहीद जवान महेश सिंह की पत्नी निर्मला देवी, 1999 के कारगिल युद्ध में द्रास सेक्टर में सेना के शहीद जवान शेषनाथ के भतीजा प्रवीण कुमार, सन 1962 के भारत -चीन युद्ध में शहीद जवान रामनारायण राय की पत्नी मालती राय, 2016 में जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद जवान मनोज कुशवाहा की माताजी शीला देवी, 2001 में असम में सीआरपीएफ के शहीद जवान कैलाश यादव की पत्नी वृंदा यादव को सम्मानित किया गया ।
समारोह के दौरान नेहरू युवा केंद्र गाजीपुर के प्रसिद्ध भोजपुरी गायक जावेद अहमद खान एवं बैजनाथ इंटर कॉलेज गाजीपुर की बच्चियो द्वारा देशभक्ति आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम  प्रस्तुत किया गया। नेहरू  केंद्र के स्वयंसेवकों के माध्यम से अमृत कलश में पवित्र मिट्टी का संग्रहण किया गया ।

सभी का स्वागत एवं विषय प्रवर्तन प्रखर उत्तम उप जिलाधिकारी सदर ने किया। संचालन नेहरू केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रसाद ने किया ।इस अवसर पर  उपनिदेशक कपिल देव अवर अभियंता पूजा सिंह, विवेक सिंह रासबिहारी राय पूर्व महामंत्री, प्रवीण कुमार जिला महामंत्री,  सभासद सनी चौरसिया, सोमेश मोहन राय , सुनील गुप्ता नगर अध्यक्ष, एहसान अली ,शाश्वत, खुशबू वर्मा सहित नेहरू केंद्र के स्वयंसेवक एवं भारी संख्या में स्थानीय जन उपस्थित रहे ।सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन विनोद अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गाजीपुर ने किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow