परिवार नियोजन का संदेश देंगे सारथी वाहन और आशा कार्यकर्ता, दूर करेंगे भ्रांतियाँ – सीएमओ
विश्व जनसंख्या दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली, सारथी वाहन को दिखाई हरी झंडी
शुरू हुआ जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का सेवा प्रदायगी चरण, 31 जुलाई तक लगेंगे नियत सेवा दिवस कैंप
सभी आशाएँ कराएं एक-एक पुरुष नसबंदी, बेहद आसान और सुरक्षित प्रक्रिया है एनएसवी
वाराणसी, 11 जुलाई 2024 । विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर वृहस्पतिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर गोष्ठी समेत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने ‘सारथी वाहन’ और रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। रैली में आशाओं ने “परिवार नियोजन को अपनाओ, जीवन को खुशहाल बनाओ”, “विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दंपत्ति की शान” समेत कई संदेश दिए।
सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने कहा कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का सेवा प्रदायगी चरण शुरू हो गया है। यह पखवाड़ा 31 जुलाई तक चलेगा। शहरी व ग्रामीण स्तरीय सीएचसी-पीएचसी पर नियत सेवा दिवस कैंप लगाए जाएंगे, जिसमें इच्छुक लाभार्थियों को पुरुष व महिला नसबंदी की सेवाएं दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ताएं स्वास्थ्य विभाग की मजबूत व अहम कड़ी है, जिन्होंने सभी परिस्थितियों और मौसम में बेहतर कार्य किया है। स्वास्थ्य कार्यक्रम चाहे वो टीकाकरण हो या घर-घर जाकर रोगियों को खोजना हो। उन्होंने प्रेरित करते हुए कहा कि पुरुष नसबंदी (एनएसवी) को लेकर समुदाय में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक और करें। महिला नसबंदी की तुलना में बेहद आसान और सुरक्षित प्रक्रिया है। पुरुष नसबंदी कराने पर किसी भी प्रकार समस्या नहीं आती है। समाज में इसकी भ्रांतियों को दूर कर इच्छुक लाभार्थियों और दंपत्ति को प्रेरित करें। सभी आशाएँ अपने-अपने क्षेत्र में कम से कम एक-एक पुरुष नसबंदी अवश्य कराएं। उन्होंने कहा कि जनसंख्या स्थिरता को बढ़ावा देने और प्रजनन दर को कम करने में स्वास्थ्य विभाग निरंतर प्रयासरत है।
नोडल अधिकारी और डिप्टी सीएमओ डॉ एचसी मौर्य ने कहा कि नियत सेवा दिवस ‘नसबंदी’ शिविर अराजीलाइन सीएचसी, सेवापुरी पीएचसी, हरहुआ पीएचसी, चोलापुर सीएचसी, चिरईगांव पीएचसी, गंगापुर सीएचसी, पिंडरा पीएचसी, बडागांव पीएचसी, मिसिरपुर सीएचसी, शहरी सीएचसी शिवपुर, चौकाघाट, काशी विद्यापीठ, दुर्गाकुंड और सारनाथ पर लगाए जाएंगे। इसके लिए छह सर्जन रोस्टर वार तैनात किए गए हैं जो पुरुष व महिला नसबंदी की सेवाएं प्रदान करेंगे। इसके अलावा सभी सरकारी चिकित्सालयों, नगरीय व ग्रामीण सीएचसी-पीएचसी, आयुष्मान भारत – हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर बास्केट ऑफ च्वाइस के माध्यम से परिवार नियोजन के साधन जैसे अंतरा इंजेक्शन, माला एन, छाया, कंडोम, पीपीआईयूसीडी, आईयूसीडी की सेवाएं प्रदान की जाएंगी। परिवार नियोजन किट (कंडोम बॉक्स) में कंडोम, माला एन व आपातकालीन गर्भ निरोधक गोली की उपलब्धता नियमित बनी रहे।
इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी शेषमणि, एसीएमओ डॉ राजेश प्रसाद, एसीएमओ डॉ निकुंज कुमार वर्मा, डिप्टी सीएमओ डॉ अमित सिंह, डीएचईआईओ हरिवंश यादव, जिला सलाहकार (तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ) डॉ सौरभ प्रताप सिंह, नगरीय स्वास्थ्य समन्वयक आशीष सिंह, सीसीपीएम कौशल चौबे एवं सहयोगी संस्था यूपीटीएसयू, पीएसआई इंडिया के प्रतिनिधि समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।