सरयू पारीण ब्राह्मण परिषद वाराणसी ने विद्वानों को किया सम्मानित

सरयू पारीण ब्राह्मण परिषद वाराणसी ने विद्वानों को किया सम्मानित

सरयू पारीण ब्राह्मण परिषद वाराणसी द्वारा बुद्ध पूर्णिमा उत्सव के अंतर्गत आज विद्वानों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह तुलसी घाट के पास स्थित होटल हेरिटेज में संपन्न हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर दया शंकर मिश्र" दयालु", राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश सरकार रहे ।साथ ही विशिष्ट अतिथि के रुप में रवीन्द्र जायसवाल, राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश भी समारोह में उपस्थित रहे।

सम्मान समारोह में परिषद के अध्यक्ष पंडित पारसनाथ उपाध्याय ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह वैदिक मंगलाचरण के साथ प्रारंभ हुआ। समारोह में मुख्य रूप से प्रोफेसर शत्रुघ्न त्रिपाठी, डॉ कैलाश नाथ मिश्र, प्रोफ़ेसर ज्ञानेश्वर चौबे, डॉ अनुराग पांडे, डॉक्टर विभा मिश्रा, डॉ रामानंद तिवारी, डॉ नम्रता जोशी, डॉ भावना द्विवेदी आदि विद्वानों का सम्मान अंगवस्त्रम ,अभिनंदन पत्र एवं माल्यार्पण कर किया गया। 

सम्मान समारोह में परिषद के संरक्षक पंडित सतीश चंद्र मिश्र ,प्रबंध संपादक डॉ गिरीश चंद तिवारी, कोषाध्यक्ष पंडित सिद्धार्थ पांडे, डॉक्टर नरेंद्र राम त्रिपाठी ,पंडित चला सुबाराव शास्त्री पंडित नागेंद्र द्विवेदी, पंडित मिलन चतुर्वेदी , डॉ कमलेश कुमार तिवारी,पण्डित सियाराम शुक्ल, सविता शुक्ल, निर्मला दुबे सरस्वती मिश्रा, ज्योत्सना शुक्ला, डॉक्टर संजय पांडे, इंजीनियर अवधेश मिश्रा ,के के द्विवेदी वीरेंद्र झा, डॉ सदानंद शुक्ल, कमलापति त्रिपाठी रितेश तिवारी,मनोज पांडे ,बालेश्वर तिवारी, डॉक्टर कला धर दुबे ,जय शंकर तिवारी, पंडित वाचस्पति मिश्रा, पंडित प्रकाश पांडे , मुनि तिवारी, पंडित शंभू पांडे ,पंडित एन तिवारी पंडित शिव प्रसाद पांडे ,पंडित मिलन चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर परमेश्वरण एस.व्याडगी ने सफलतापूर्वक किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow