वाराणसी में घटी शर्मनाक घटना , बेटी ने एक साल तक माँ शव को रख नहीं किया दाह संस्कार

वाराणसी। लंका थाना के सामने घाट मदरवा निवासी ऊषा त्रिपाठी (52 वर्ष) की लंबी बीमारी के बाद दिसंबर 2022 में मौत हो गई थी। उनके पति दो साल पहले ही घर छोड़कर चले गए और पत्नी की मौत के बाद भी घर नहीं आए।

वाराणसी में  घटी शर्मनाक   घटना , बेटी ने एक साल तक माँ शव को रख  नहीं किया दाह संस्कार

वाराणसी में  घटी शर्मनाक   घटना , बेटी ने एक साल तक माँ शव को रख  नहीं किया दाह संस्कार         मृत महिला की बेटियों ने नही किया था अंतिम संस्कारवाराणसी। लंका थाना के सामने घाट मदरवा निवासी ऊषा त्रिपाठी (52 वर्ष) की लंबी बीमारी के बाद दिसंबर 2022 में मौत हो गई थी। उनके पति दो साल पहले ही घर छोड़कर चले गए और पत्नी की मौत के बाद भी घर नहीं आए।

उनकी दो बेटियां पल्लवी त्रिपाठी (27) और वैश्विक त्रिपाठी (18) ने मां की मौत के बाद शव का अंतिम संस्कार भी नहीं कराया और शव को कमरे में बंद कर रख दिया। पिछले एक सप्ताह से दोनों घर से नहीं निकल रही थीं और घर का दरवाजा बंद था। इस पर पड़ोसियों को शक हुआ। पड़ोसियों ने घर का दरवाजा काफी देर खटखटाया, लेकिन नहीं खुला। इस पर लंका पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। काफी देर खटखटाने के बाद जब मकान का दरबाजा नहीं खुला तो पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई।

एक कमरे में जाकर देखा तो कंकाल पड़ा था। वहीं दोनों बेटियां भी एक कमरे में बैठी मिलीं। सूचना के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों युवतियों को अभिरक्षा में ले लिया है। वहीं घटना की छानबीन की जा रही है। घटना के बारे में बता जाता है की माँ की मौत के बाद बतया सहम गयी और घर में कोइ पुरुष नहीं  होने के कारण इनको समझ में नहीं आया की क्या करे , इस लिलिए माँ  के शवके साथ ही  रहने लगी , जब माँ शव में कीड़े पद गए तो उन्हें भी हटती रही और खुद को जीने के लिए भी चाट पर जाकर  बदबू के कारन खाना खाती थी  फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम और डीएनए रिपोर्ट के लिए भेज दिया है , रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्यवाई की जाएगी , ऐसा मानना है प्रभारी निरीक्षक  लंका का | 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow