शशांक शेखर त्रिपाठी एडवोकेट का का प्रयास हुआ सफल थैंक गॉड फिल्म से विवादित सीन हटा दिया गया
यहाँ जानकारी शशांक शेखर त्रिपाठी ने खुद जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से शशांक ने आपने भेजे पत्र में ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा है की यह हिन्दू समाज एक बड़ी जीत है शशांक शेखर त्रिपाठी की ब्ज्ञप्ति इस प्रकार से है
शशांक शेखर त्रिपाठी एडवोकेट का का प्रयास हुआ सफल थैंक गॉड फिल्म से विवादित सीन हटा दिया गया
यहाँ जानकारी शशांक शेखर त्रिपाठी ने खुद जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से शशांक ने आपने भेजे पत्र में ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा है की यह हिन्दू समाज एक बड़ी जीत है शशांक शेखर त्रिपाठी की ब्ज्ञप्ति इस प्रकार से है
मैं शशांक शेखर त्रिपाठी एडवोकेट आज आपको एक खुशखबरी सुनाता हूं आप सबको जानकार खुशी होगी कि कुछ दिनों पूर्व थैंक गॉड नाम की फिल्म का प्रोमो जारी हुआ था
इसके मुख्य अभिनेता अजय देवगन और इसके डायरेक्टर इंद्र कुमार तथा इसके प्रोड्यूसर भूषण कुमार और अशोक ठकेरिया थे जिसमें परम पिता ब्रह्मा के मानस पुत्र श्री चित्रगुप्त जी महाराज का अपमानजनक चित्रण व प्रदर्शन किया गया था इस हेतु मुझे भारतीय जनता पार्टी के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष माननीय महेश चंद् श्रीवास्तव जी ने थैंक गॉड फिल्म की पूरी टीम के खिलाफ लीगल एक्शन लेने के लिए निर्देशित किया
जिस पर मेरे द्वारा विभिन्न प्लेटफार्म पर अजय देवगन तथा उनकी पूरी फिल्म के टीम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई और माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वाराणसी की अदालत में एक मुकदमा जरीये 156 (3,) दाखिल किया गया जिसकी सूचना मेरे द्वारा जरिए व्हाट्सएप फिल्म के डायरेक्टर इंदिरा कुमार प्रोड्यूसर भूषण कुमार और अशोक ठकेरिया को दी गई तथा उनको यह धमकी भी दी गई कि यदि आपके द्वारा परम पूज्य चित्रगुप्त जी महाराज के अपमान का चित्रण व प्रदर्शन अपने फिल्म से नहीं हटाया गया
तो उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही के साथ-साथ उनकी फिल्म का विरोध पूरे उत्तर प्रदेश में किया जाएगा जिस पर उन लोगों के द्वारा लगातार मुझसे व्हाट्सएप पर संपर्क रखते हुए यह सूचना दी जाती रही वे शीघ्र ही परम पूज्य भगवान चित्रगुप्त जी महाराज के अपमानजनक चित्रण को हटा लेंगे इसी
क्रम में काशी क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी अध्यक्ष माननीय महेश चंद श्रीवास्तव जी भाई साहब द्वारा भी अशोक ठकेरिया जी कई अन्य लोगों को प्रभाव में लेकर उनके ऊपर यह दबाव बनाया गया कि आप यथाशीघ्र भगवान चित्रगुप्त के अपमानजनक चित्रन के अंश को अपनी पिक्चर से हटा दें और इन लोगों के द्वारा लगातार यह आश्वासन भी दिया जाता रहा कि
हम शीघ्र ही इसको हटा लेते हैं इसी क्रम में विगत दिनों विगत दिनों अशोक ठकेरिया जी द्वारा माननीय महेश चंद श्रीवास्तव जी भाई साहब को और फिल्म के डायरेक्टर श्रीमान इंदिरा कुमार जी द्वारा मुझे यह सूचना दी गई थी हम लोगों ने उस आपत्तिजनक सीन को फिल्म से हटा लिया है जिस पर आप सब को आपत्ति थी और श्रीमान इंदिरा कुमार जी द्वारा व्हाट्सएप पर नया प्रोमो भी प्रेषित किया गया
जिसको मैं आप सबके सेवार्थ ,सूचनार्थ व प्रकाश नार्थ प्रेषित कर रहा हूं आप से अनुरोध है इस विषय को अपने सम्मानित समाचार पत्र इलेक्ट्रॉनिक माध्यम अथवा सोशल मीडिया के माध्यम से प्रकाशित करने की अनुकंपा करें। इस हेतु मैं शशांक शेखर त्रिपाठी अधिवक्ता संयोजक भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र आपका आजीवन आभारी रहूंगा।
शशांक शेखर त्रिपाठी विवादित सीन के बाद का वीडियो लिंक देखने लिए यहाँ क्लिक करे
https://youtu.be/x-sgnhYJGOA
What's Your Reaction?