शौर्य चक्र विजेता मरीन कमांडो प्रवीण कुमार तेवतिया बनारस में
सेठ एम॰आर॰ जैपुरिया स्कूल्स बनारस के पड़ाव कैम्पस का वार्षिकोत्सव ‘सृजन 2022’ का आयोजन 18 दिसंबर, 2022 रविवार को आयोजित किया गया है | इस वर्ष वार्षिकोत्सव का आयोजन संस्कारम - भारत के नैतिक मूल्य की थीम पर किया गया है। अगले दिन 19 दिसंबर, 2022 सोमवार को बाबतपुर कैम्पस का वार्षिक खेल-कूद दिवस ‘एनथूसिया’ का आयोजन होगा।

शौर्य चक्र विजेता मरीन कमांडो प्रवीण कुमार तेवतिया बनारस में
18 दिसम्बर को जैपुरिया पड़ाव का वार्षिकोत्सव ‘संस्कारम’-22
जैपुरिया के पड़ाव व बाबतपुर कैम्पस में नवीन सत्र 2023 – 24 का प्रवेश प्रारंभ
सेठ एम॰आर॰ जैपुरिया स्कूल्स बनारस के पड़ाव कैम्पस का वार्षिकोत्सव ‘सृजन 2022’ का आयोजन 18 दिसंबर, 2022 रविवार को आयोजित किया गया है | इस वर्ष वार्षिकोत्सव का आयोजन संस्कारम - भारत के नैतिक मूल्य की थीम पर किया गया है। अगले दिन 19 दिसंबर, 2022 सोमवार को बाबतपुर कैम्पस का वार्षिक खेल-कूद दिवस ‘एनथूसिया’ का आयोजन होगा।
प्रेस वार्ता के दौरान विद्यालय के चेयरमैन दीपक बजाज ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जैपुरिया समूह के वाईस चेयरमैन श्रीवत्स जैपुरिया एवं विशिष्ट अतिथि श्री प्रवीण कुमार तेवतिया होगें | श्री प्रवीण कुमार तेवतिया शौर्य चक्र विजेता एवं भूतपूर्व मरीन कमांडो व लेखक हैं जो 26/11 मुम्बई के ताज होटल पर आतंकवादी हमले में सीने पर चार गोलियों को खाकर भी 150 लोगो को सुरक्षित बाहर निकालने मे सफल हुए | जैपुरिया स्कूल विश्व स्तरीय उत्कृष्ट संसाधन, शिक्षण व्यवस्था और विभिन्न प्रकार के कौशल विकास के माध्यम से छात्र-छात्राओं के विकास हेतु स्थापना से ही कार्यरत है। संस्कार को शिक्षा और विकास का मूलमंत्र मानने के साथ साथ विद्यालय द्वारा संस्कृत, वैदिक गणित और लाइफ स्किल आदि पर विशेष ध्यान दिया जाता है। वार्षिकोत्सव का विषय ‘संस्कारम’ भारत के अनंत मूल्य की जड़ों को समझने का यह एक सरल माध्यम है | जैपुरिया विद्यालय की यह मान्यता है कि बच्चों की उपलब्धि में अनुसरण का प्रभाव सर्वाधिक होता है और इसी लिए बच्चों को प्रेरित करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभाशाली व्यक्तित्वों को लगातार आमंत्रित करता रहता है |
गत वर्षों में जिस प्रकार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी गौतम गंभीर, प्रवीण कुमार, आर॰पी॰सिंह, पीयूष चावला, कॉमनवेल्थ गेम स्वर्ण पदक विजेता गीता फोगाट एवं बबीता फोगाट , अंजू बॉबी जार्ज, देवेंद्र झांझरिया, फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता मुकेश खन्ना, जीतेन लालवानी आदि से बच्चों को रूबरू होने का अवसर प्राप्त हुआ, इसके पीछे हमारा उद्देश्य बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों के प्रति प्रोत्साहित करना एवं देश प्रेम की भावना जागृत करना रहा है |
सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस के प्रबंध निदेशक मनोज बजाज ने बताया कि विद्यालय के नवीन सत्र 2023-24 के लिए दोनों ही कैम्पस में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है | सभी अभिभावक सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्यालय परिसर अथवा सिटी ऑफिस में प्रवेश हेतु संपर्क कर सकते हैं | समस्त पूर्वाञ्चल का
स्नेह व साथ विद्यालय को प्रथम वर्ष से ही अनवरत प्राप्त हो रहा है। | बाबतपुर कैम्पस में कक्षा 3 से 12 के लिए हॉस्टल सुविधा भी उपलब्ध है |
कक्षा 11 में प्रवेश हेतु विज्ञान, वाणिज्य और कला तीनों ही क्षेत्र में प्रवेश किए जा रहे हैं। विद्यालय का बोर्ड परीक्षाफल भी लगातार बहुत अच्छा रहा है। हमारे विद्यालय की छात्रा शिवांगी पांडे ने गत वर्ष कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में 99.2% नंबर प्राप्त कर न केवल वाराणसी व चंदौली बल्कि पूरे पूर्वांचल में टॉप किया था। नन्हे-मुन्नों की प्री प्राइमरी, छोटे बच्चों के लिए प्राइमरी वर्ग और नई उम्र के युवाओं के लिए कक्षा 6 से 8 में भी सीमित संख्या में सीटें उपलब्ध है जहां बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए करो और सीखो के माध्यम से रचनात्मक व व्यवहारिक शिक्षा प्रदान की जाती है।
इसी क्रम में निदेशक श्याम सुंदर बजाज ने बताया की 19 दिसंबर सोमवार को सेठ एम॰आर॰ जैपुरिया स्कूल्स बनारस बाबतपुर कैम्पस में वार्षिक खेलकूद – एनथूसिया का भी आयोजन हो रहा है | इस कार्यक्रम में भी बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए श्रीवत्स जैपुरिया वाईस चैयरमेंन जैपुरिया समूह एवं भूतपूर्व मरीन कमांडो प्रवीण कुमार तेवतिया भाग लेंगे और विविध खेल प्रतियोगिताओं के साक्षी बनेंगे |
उक्त प्रेस वार्ता के अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन दीपक बजाज, प्रबंध निदेशक मनोज बजाज, निदेशक श्री श्यामसुंदर बजाज, अनिल के जाजोदिया, मंजु बुधिया, प्रधानाचार्य पड़ाव कैम्पस आशीष सक्सेना, प्रधानाचार्या बाबतपुर कैम्पस सुधा सिंह, उप प्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी आदि की उपस्थिति रही | कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद संबोधन तरनदीप सिंह बग्गा ने किया |
What's Your Reaction?






