महामण्डलेश्वर जगदगुरू सन्तोष दास सतुआ बाबा के सानिध्य में होगी आयोजित शिव महापुराण कथा।
महामण्डलेश्वर जगदगुरू सन्तोष दास सतुआ बाबा के सानिध्य में होगी आयोजित शिव महापुराण कथा।
वाराणसी महामण्डलेश्वर जगदगुरू सन्तोष दास सतुआ बाबा के सानिध्य में आयोजित शिव महापुराण कथा पण्डित प्रदीप मिश्र (सिहोर वाले) की वाराणसी में दिनांक 20.11.2024 से 26.11.2024 तक सतुआ बाबा गौशाला डोमरी में होने जा रही है। इस दौरान 4.5 लाख भक्तों की भीड़ जुटने की संभावना है।
कार्यक्रम के संयोजक महामंडलेश्वर संतोष दास जी महाराज ने बताया कि इस शिव पुराण कथा में चार पांच लाख शिव भक्तों के आने की संभावना है आने वाले श्रद्धालुओं के लिए उनके रहने खाने और नित्य कर्म करने की सारी व्यवस्था सतुआ बाबा आश्रम की तरफ से किया गया है सभी भक्तों श्रद्धालुओं को समुचित रूप से भोजन उपलब्ध हो इसके लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है भोजन व्यवस्था बनाने में लगभग 500 महिलाओं की टोली पूरी बेलने और 200 से ज्यादा हलुवाई लगाए जाएंगे जिम ज्यादा स्वयंसेवक है जो अपनी इच्छा से शिव पुराण कथा को सफल बनाने में अपना योगदान देंगे वही भक्तों को कोई सुविधा न हो इसके लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का भी पूर्ण सहयोग लिया गया है भक्तों को आने के लिए पड़ाव चौराहे पर ई रिक्शा एवं अन्य संसाधन की व्यवस्था की गई है ताकि शिव पुराण महा कथा सुनने आने वाले कोई भी श्रद्धालु शिव भक्त को किसी तरह की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े काफी संख्या में भक्तों का आना शुरू हो गया है हजारों से ज्यादा वक्त अभी भी आकर पंडाल में रुक गए हैं यह कथा 20 नवंबर से दोपहर 1:00 बजे से 4:00 तक प्रारंभ की जाएगी तथा 25 और 26 को शाम 2 से 5 आयोजित की जाएगी इस कार्यक्रम में आने का निमंत्रण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी तथा गोरख पीठ के पीठाधीश्वरआदित्यनाथजी से भी किया गया है और उनके भी 20 तारीख के आने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता शिव पुराण महा कथा के व्यास पीठ पर प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले होंगे और उनके द्वारा हुई शिव पुराण की कथा की जाएगी
इसा पत्रकारवार्ता में प्रमुख रूप मिडिया प्रभारी मोती लाल गुप्ता तथा व्यवस्थापक संजय केशरी जी उपस्थित थे
What's Your Reaction?