बल्लभाचार्य की545 वि जयंती पर निकली शोभा यात्रा

पुष्टिमार्ग प्रणेता अखंड भूमंडलाचार्य श्री बल्लभाचार्य महाप्रभुजी के 545वें प्राकट्योत्सव के मंगल अवसर पर श्री महाप्रभु जी की भव्य शोभायात्रा गोपाल मंदिर से निकाली गई। शोभायात्रा में बैंडबाजा, ध्वजा के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश रखकर आगे आगे चल रही थी।

बल्लभाचार्य की545 वि जयंती पर निकली शोभा यात्रा पुष्टिमार्ग प्रणेता अखंड भूमंडलाचार्य श्री बल्लभाचार्य  महाप्रभुजी के 545वें प्राकट्योत्सव के मंगल अवसर पर श्री महाप्रभु जी की भव्य शोभायात्रा गोपाल मंदिर से निकाली गई। शोभायात्रा में  बैंडबाजा, ध्वजा के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश रखकर आगे आगे चल रही थी।


श्री काशी अग्रवाल समाज के समाज सेवा विभाग द्वारा श्री अग्रसेन महाजनी महाविद्यालय के बाहर शोभायात्रा का भव्य स्वागत समाज के सभापति संतोष कुमार अग्रवाल ने महाप्रभु के चित्र पर माल्यार्पण एवं आरती कर किया। प्रधानमंत्री संतोष अग्रवाल कर्णघण्टा एवं प्रबंधक पंकज अग्रवाल (एलआईसी) नें शोभायात्रा में शामिल सभी का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।

वहीं गीता भवन श्री बल्लभ विद्यापीठ से बेटी जी के मंदिर से भी जगद्गुरु श्री बल्लभाचार्य की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। मैदागिन स्थित गोलघर पर पहुंचने पर स्वागत अग्रवाल महासभा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर उपाध्यक्ष डॉ मधु अग्रवाल, भोग आरती एवं प्रसाद वितरण महामंत्री अमोद अग्रवाल द्वारा किया गया। उक्त अवसर अशोक अग्रवाल (नाटी ईमली), नीरज अग्रवाल, बल्लभ दास अग्रवाल, सलिल अग्रवाल, पवन मित्तल, सतीश भूषण, राजकिशोर, गौरव अग्रवाल सीए, बजरंग अग्रवाल, विजयकृष्ण अग्रवाल मून जी, अम्बिका अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, मंत्री समाज सेवा गिरधरदास अग्रवाल, गरिमा टकसाली ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। धन्यवाद मंत्री समाज राकेश जैन ने व्यक्त

किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow