अशोका इंस्टीट्यूट में आयोजित हुआ शार्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम

अशोका इंस्टीट्यूट में आयोजित हुआ शार्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम
अशोका इंस्टीट्यूट में इलेक्ट्रीनिक्स एंड ईजीनियरिंग विभाग द्वारा नेविगेशन साईटिफिक पब्लिशिंग स्टेप बाई स्टेप एक्सप्लोरेशन इनंटू क्वालिटी पब्लिकेशन एण्ड इट्स इनपुअ ऑन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग “ विषय पर ट्रेनिंग कार्यक्रम अयोजित हुआ जिसमें मुख्य वक्ता पूर्वांचल विश्वविद्वलय में इलेक्ट्रानिक विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर एवं वरिष्ठ सदस्य आ0ई0ई0ई0ई0 डा0 विक्रांत भटेजा रहे मुख्य वक्ता का स्वागत डायरेक्टर अशोका डा0 सारिका श्रीवास्तव ने किया साथ मंचासीन डायरेक्टर फार्मेसी डा0 बृजेश सिंह एवं अशोका स्कूल ऑफ बिजनेश के प्रिंसिपल डा0 शिरीष श्रीवास्तव का स्वागत पौधा भेंट कर किया गया।
डा0 भटेजा ने शोध पत्रों के प्रभावी प्रकाशन के लिए उसके विभिन्न चरणों को बारीकी से समझाते हुए बताया और अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में अपने लेख को प्रकाशित कराने के लिए प्रकाशन की रणनीतियों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की और बताया कि अपने रिसर्च के दौरान छात्रों को कुछ मुद्दे समझाकर उनको अपने रिसर्च में शामिल करें । जिससे उनमें लेखन कार्य का अनुभव हो सके और वो भविष्य में इस कार्य के लिए अनभिज्ञ न रहे, इमेज प्रॉसेसिंग पर जोर देते हुए कहा कैंसर डिटेक्शन जैसे विषयों पर गंभीरता से काम करते हुए हम इस बीमारी से जूझ रहे गंभीर मरीजों पर रिसर्च के आधार पर लेख लिखकर उनके इलाज में मदद कर सकते हैं उन्होंने यहां सावधानी बरतने की सलाह दी की इन दिनों एआई का दौर चल रहा हैै इसलिए एआई की मदद लेने से पहले जरुर सोचें अगर आपने यहां गलती की तो आपकी मेहनत बेकार जाने वाली है इसलिए जरुरी यह है कि अपने रिसर्च पर मेंहनत करें और उसके लिए समय अगर लग रहा है तो लगने दें लेकिन अपने लेख को प्रभावी बनाएं ताकि प्रकाशन में किसी तरह की परेशानी न हो। आगे उन्होंने बताया कि बेहतर यह होगा की जो लोग रिसर्च कर रहे हैे वो आ0इर्0इर्0ई0ई0 की सदस्यता ग्रहण कर लें लेटर्स टू एडिटर जो अनगिनत लेखों को पढकर लिखे जाते हैं उनको निरंतर पढते रहें और उस कांफ्रेंस का हिस्सा जरुर बने जिसमें जाने माने एडिटर शामिल हो रहे हों ताकि आपको अच्छे लेख प्रकाशन के लिए नए नए आईडिया मिल सके।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ह्युमैनिटीज और एप्लाइड साइंस फैकल्टी के शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन प्रदीप कुमार वर्मा एवं ई0 संदीप मिश्रा और संचालन ई0 प्रताप गौरव उपाध्याय आई0क्यु0ए0सी0 क्वार्डिनेटर गौरव कुशवाहा ने किया। कार्यक्रम में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के डा0 राजीव यादव ,सिविल इंजीनियरिंग के ई0 प्रशांत गुप्ता ,सी0एस0ई0 विभाग की डा0 प्रीति कुमारी इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष ई0 सोमेन्द्र बनर्जी बायो टेक्नोलॉजी के ई0 अर्जुन कुमार सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की भागीदारी रही।
What's Your Reaction?






