श्री राम भंडार मिंट हाउस रिहायशी  कालोनी में चला रहा था मिठाई का कारखाना ,त्रस्त  कालोनी वासियो ने हंगामा कर बंद कराया कारखाना 

वाराणसी के मिंट हाउस कालोनी के आवासीय परिसर के ग्राउंड फ्लोर स्थित मिष्ठान भंडार के रसोई को लेकर कालोनी के लोगो ने जमकर बवाल काटा । महिलाओ ने जमकर विरोध किया साथ ही आरोप लगाया की अवैध रूप से श्रीराम मिष्ठान भंडार के सभी खाद्यसामग्री इस कालोनी में तैयार होते है जिससे तृतीय तल तक के लोगो को भी बनने वाले सामग्री के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।

श्री राम भंडार मिंट हाउस रिहायशी  कालोनी में चला रहा था मिठाई का कारखाना ,त्रस्त  कालोनी वासियो ने हंगामा कर बंद कराया कारखाना 
--- कालोनी वाशियो का हंगामा अवैध रूप से चल रहे मिष्ठान भंडार के रसोई घर को लेकर ---


 वाराणसी के मिंट हाउस कालोनी के आवासीय परिसर के ग्राउंड फ्लोर स्थित मिष्ठान भंडार के रसोई को लेकर कालोनी के लोगो ने जमकर बवाल काटा । महिलाओ ने जमकर विरोध किया साथ ही आरोप लगाया की अवैध रूप से श्रीराम मिष्ठान भंडार के सभी खाद्यसामग्री इस कालोनी में तैयार होते है जिससे तृतीय तल तक के लोगो को भी बनने वाले सामग्री के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । इसके साथ ही लोगो का आरोप है कि कई गैस सिलेंडर यहा रखे होते है इसके साथ ही गैस सिलेंडर की स्मैल आती रहती है। कॉलोनी वासियो का आरोप है कि की तैयारी करते समय यदि कोई भी बड़ी दुर्घटना हो गई तो कई सिलेंडर इसकी जद में आएंगे जिसके कारण बड़ी घटना हो सकती है । आज इन कालोनी के लोगो ने जिलाधिकारी को भी ज्ञापन देकर इस मिष्ठान भंडार के रशोई को लेकर कार्यवाही की मांग की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow