यूपी पीसीएस की परीक्षा में श्वेता ने जिले का नाम रोशन किया है     

जौनपुर-जनपद हमेशा से शिक्षा का एक केंद्र रहा है यहां आईएएस और पीसीएस या कोई भी बड़ा सिविल सर्विसेज का जब भी परिणाम आता है उसमे जौनपुर जिले का परचम हमेशा से लहराता है,उसी क्रम में उस परचम को यूपी पीसीएस की परीक्षा में श्वेता ने जिले का नाम रोशन किया है

यूपी पीसीएस की परीक्षा में श्वेता ने जिले का नाम रोशन किया है      

जौनपुर-जनपद हमेशा से शिक्षा का एक केंद्र रहा है यहां आईएएस और पीसीएस या कोई भी बड़ा सिविल सर्विसेज का जब भी परिणाम आता है उसमे जौनपुर जिले का परचम हमेशा से लहराता है,उसी क्रम में उस परचम को यूपी पीसीएस की परीक्षा में श्वेता ने जिले का नाम रोशन किया है

बता दे जौनपुर जनपद के सिकरारा ब्लॉक के जाम के रहने वाले सत्य प्रकाश सिंह की बड़ी लड़की श्वेता सिंह ने फर्स्ट अटेम्प्ट में पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर 11वां स्थान प्राप्त कर जनपद जौनपुर का नाम रोशन की है, श्वेता ढाई साल से प्रयागराज में रहकर इस की तैयारी कर रही थी, श्वेता के पिता सत्य प्रकाश जौनपुर टीडी कॉलेज में मौजूदा समय में प्रिंसिपल के पद पर आसीन है तो वहीं बड़े पिता  जमुवाही में इंटर कालेज में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर रिटायर्ड हुए है*

क्या आप यूपी पीसीएस की तैयारी से संतुष्ट है की आगे तैयारी करेगी के सवाल पर बोला हमे आगे तैयारी करना है और आईएएस बनने का सपना है
  

ये मुकाम आप कोचिंग करके या सेल्फ तैयारी करके पाई है इस सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि ध्येय आईएएस की टेस्ट सीरीज से तैयारी की है कोई कोचिंग नही की बाकी तैयारी घर से हुई है

श्वेता तीन भाई बहनों में बड़ी है और उसकी बहन एलएलबी की तैयारी कर रही है और उसका छोटा भाई है जो अभी छोटा है

वही रिजल्ट आने के बाद जब हमारी टीम ने टॉपर लिस्ट में नाम आने पर श्वेता सिंह से सवाल करने में बताया कि अभी हमारी मंजिल मुझे अभी नहीं मिली है प्रयागराज में रहकर ढाई साल से हम आईएएस की तैयारी कर रही थी और फर्स्ट अटेम्प्ट में यूपीपीसीएस की परीक्षा पास की है आगे चुनौतियों को स्वीकार करते हुए हमे आईएएस बनना है।

श्वेता सिंह,टॉपर पीसीएस

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow