छह दिवसीय संगीत गायन राष्ट्रीय कार्यशाला का हुआ समापन

वाराणसी 24 सितम्बर। चंद दिनों के भीतर जो कुछ सीखा और जिस तरह से उसकी प्रस्तुति छात्राओं ने मंच पर की, उसकी सभी ने तहे दिल से तारीफ की। यह मौका था सिडबी,स्पीक मैके आर्य महिला चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित छह दिवसीय संगीत गायन की  राष्ट्रीय कार्यशाला के समापन का

छह दिवसीय संगीत गायन राष्ट्रीय कार्यशाला का हुआ समापन

जो कुछ सीखा, मंच पर प्रस्तुत कर दिल जीता

सिर्फ संगीत ही नहीं अन्य विभाग की छात्राओं ने भी बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा

वाराणसी 24 सितम्बर। चंद दिनों के भीतर जो कुछ सीखा और जिस तरह से उसकी प्रस्तुति छात्राओं ने मंच पर की, उसकी सभी ने तहे दिल से तारीफ की। यह मौका था सिडबी,स्पीक मैके आर्य महिला चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित छह दिवसीय संगीत गायन की  राष्ट्रीय कार्यशाला के समापन का। आर्य महिला पीजी कॉलेज में यह छह दिवसीय कार्यशाला बनारस घराने के शास्त्रीय गायक पंडित भोलानाथ मिश्र जी के निर्देशन में आयोजित की गई।  कार्यशाला में कुल 40 छात्राओं ने प्रतिभागिता की। इस कार्यशाला की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि इसमें संगीत को विषय के रूप में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ दर्शन, हिंदी, मनोविज्ञान ,अंग्रेजी ,राजनीतिशास्त्र, संस्कृत आदि सभी विषयों की छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और शास्त्रीय गायन के गुर सीखे।


छात्राओं ने पंडित जी के निर्देशन में राग भैरव ,जौनपुरी ,रागेश्री ,दादरा, ठुमरी, चैती ,कजरी ,होरी और ग़ज़ल की बारीकियां सीखी। समापन सत्र में  छात्राओं ने उनकी मंच पर प्रस्तुति की । उनके द्वारा प्रस्तुत दादरा जिसके बोल थे 'जरा कह दो सांवरिया से आया करो' और कजरी जिसके बोल थे 'बरसन लागी बदरिया रूम झूम के' पर दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और उन्होंने तालियों की गड़गड़ाहट से प्रतिभागी छात्राओं की हौसला अफजाई की। 


छात्राओं की प्रस्तुति के बाद पंडित भोलानाथ  मिश्र जी ने मंच संभाला तो छात्राओं के साथ पूरे महाविद्यालय परिवार ने तालियों से उनका स्वागत किया उन्होंने अपनी प्रस्तुति में राग गुर्जरी, तोड़ी ,दादरा ,चैती ,कजरी, भजन गाये। उनके साथ तबले पर श्री आनंद मिश्रा जी हारमोनियम पर शिवम मिश्रा जी तथा तानपुरे पर श्रीमती श्वेता दुबे ने संगत की। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। 


समापन सत्र के इस कार्यक्रम में स्पीक मैके के अध्यक्ष उमेश सेठ , डॉक्टर शुभा सक्सेना डॉ विभा सिंह,पवन सिंह , प्रोफेसर चंद्रकांता राय, प्रोफेसर सरोजरानी, प्रोफेसर बिंदु लहरी, प्रोफेसर शुचिता त्रिपाठी ,प्रोफेसर भावना त्रिवेदी ,प्रोफेसर जया मिश्रा, डॉक्टर रुचि सिंह सहित  महाविद्यालय की अन्य शिक्षिकाएं ,गैर शिक्षण कर्मचारी तथा छात्राएं उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा कुलगीत से किया गया। पंडित भोलानाथ मिश्र जी सहित अन्य सभी कलाकारों का सम्मान महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ शशिकांत दीक्षित तथा  प्राचार्या प्रोफेसर रचना दुबे जी द्वारा किया गया। स्वागत वचन प्रोफेसर बृजबाला सिंह धन्यवाद ज्ञापन डॉ अनामिका दीक्षित तथा संचालन डॉक्टर जया राय ने किया। छः दिवसीय इस कार्यशाला का संयोजन प्रोफेसर बृजबाला, डॉ अनामिका दीक्षित, डॉ अनामिका सिंह ने किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow