सिगरा में पुलिस ने डेढ़ लाख रूपया मूल्य के गांजा के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
रात्रि कालीन गस्त में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र के माल गोदाम रोड के पास से बुधवार की रात्रि में पुलिस ने गस्त के दौरान बलिया निवासी विनोद उपाध्याय (55 ) को सात किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया जिसका अनुमानित मूल्य एक लाख पचास हजार रूपया है।
चौकी इंचार्ज रोडवेज रविकांत मलिक ने बताया कि रात्रि में पुलिस क्षेत्र में ग्रस्त कर रही थी, उस दौरान एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर युवक से कड़ाई से पूछताछ किया तो उसने अपना नाम बलिया निवासी विनोद उपाध्याय बताया और उसके ट्रॉली बैग से पुलिस ने सात किलो गांजा बरामद किया। जिसका अनुमानित मुल्य डेढ़ लाख रूपया है। उन्होंने बताया कि बलिया निवासी विनोद उपाध्याय पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज है।
What's Your Reaction?






