सामाजिक संस्थाओं ने मनाया 74 वां गणतंत्र दिवस
आज गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर उप्र की राजधानी लखनऊ में 2015 से स्थापित संस्था जो की सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए पौष्टिक और स्वच्छ मिड डे मील बनाने वाली प्रथम एनजीओ अक्षय पात्र फाउंडेशन के प्रांगण में प्रभु रसराज की उपस्थिति में ध्वजा रोहण में अतिथि के रूप में रहना हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप्र सरकार के राज्य सूचना आयोग की आयुक्त किरणबाला चौधरी की उपस्थिति रही। विशिष्ट अतिथि के रूप में काशी के रहने वाले भारत राष्ट्र के प्रमुख समाजसेवी हेमंत राज की उपस्थिति रही ।
संस्था की तरफ से आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को एवम संस्था में कार्य कर रही महिलाओं के बच्चों के लिए स्कूल बैग का वितरण मुख्य अतिथि के हाथों से करवाया गया।
इसके उपरांत प्रति दिन एक लाख पचासी हजार बच्चों के लिए मिड डे मील तैयार करने वाली मशीनों की गुणवत्ता एवम खाद्य पदार्थों के पौष्टिक होने के वैज्ञानिक प्रारूप को भ्रमण करके समझा एवम परखा गया।
संस्था की तरफ से विक्रांत ( प्रबंधक ) , दिनेश शर्मा जी ( ऑपरेशनल हेड ) एवम अन्य मैनेजमेंट के अधिकारी गण मौजूद रहें।
इस कार्यक्रम में अफरोज (स्टेट हेड , आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ) , रोहित यादव , अतुल , अरविंद सिंह हिमांशु पांडे एवम अन्य वरिष्ठ जनों को उपस्थिति रही।
What's Your Reaction?