महामना के सपनों को पूरा करने में जुटा गायत्री परिवार एवं केंद्रीय देव दीपावली महा समिति और पहल समाजोत्कर्ष समिति

varanasi इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं में गंगा के प्रति जुड़ी आस्था और विश्वास के साथ गंगा और संस्कृति के विषय में भी अवगत कराया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है

महामना के सपनों को पूरा करने में जुटा गायत्री परिवार एवं  केंद्रीय देव दीपावली  महा समिति और  पहल समाजोत्कर्ष  समिति

पंडित मदन मोहन मालवीय जी की परिकल्पना थी भारत का युवा अपने संस्कृति सभ्यता से जुड़े और हमेशा भारतीय संस्कृति युक्त राष्ट्र का निर्माण हो सके इस सपने को साकार करने का बीड़ा उठाया है गायत्री परिवार और केंद्रीयदेव दीपावली  महा समिति पहल समाजोत्कर्ष समिति  सभी संस्थाओ ने   जो पंडित मदन मोहन मालवीय जी के सपनों को आगे बढ़ाने के लिए 8 मई को  गायत्री दीप महायज्ञ और गंगा पूजन तथा 10 सहस्त्र  युवा द्वारा सामूहिक सूर्य अर्घ्यदान देने का विशेष योजना  बनाया है 

  
varanasi  युवाओं में गंगा के प्रतिलोगो की  जुड़ी आस्था और विश्वास के साथ गंगा और संस्कृति के विषय में भी अवगत कराया   जाय 

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है इस कार्यक्रम को सफल बनाने का बीड़ा उठाया है गायत्री परिवार से गंगाधर उपाध्याय एवं केंद्रीय देव दीपावली महा समिति  से वागीश दत्त  मिश्रा और    पहल समाजोत्कर्ष  समिति से आलोक पारीख 

 कार्यक्रम को सफल बनाने की  योजना बनाकर  प्रयासरत  गंगाधर उपाध्याय और आलोक   पारीख ने वाराणसी ने  पूर्व महापौर राम गोपाल मोहले से मिलकर उनके सहयोग की अपेक्षा भी की है और राम गोपाल मोहले ने भी  दोनों संयोजकों को   आश्वासन दिया है कि वह अपना भरपूर सहयोग देंगे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow