संस्कारित माता सेसंस्कारित होता है समाज
varanasi liveupweb सुसंस्कारित माता से ही संस्कारित समाज होता है। युवतियाँ, महिलायें देशभक्त एवं सुसंस्कारित होकर परिवार, समाज एवं देश की उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान दे, इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये राष्ट्र सेविका समिति • काशी विभाग और जौनपुर विभाग का प्रारम्भिक प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया गया है।
varanasi liveupweb सुसंस्कारित माता से ही संस्कारित समाज होता है। युवतियाँ, महिलायें देशभक्त एवं सुसंस्कारित होकर परिवार, समाज एवं देश की उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान दे, इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये राष्ट्र सेविका समिति • काशी विभाग और जौनपुर विभाग का प्रारम्भिक प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया गया है।
दिनांक 27 मई से 2 जून के मध्य यह वर्ग निवेदिता शिक्षा सदन, महमूरगंज वाराणसी में आयोजित किया गया है।
यहाँ 4 जिलों की 300 बहनों ने प्रशिक्षण वर्ग के समापन की पूर्व संध्या पर राष्ट्र सेविका समिति की बहनों द्वारा पथ संचलन संम्पन्न किया। पथ संचलन भारत माता मंदिर से प्रारंभ हो कर साजन चौराहा, आई पी माल, सिगरा थाना, मलदहिया चौराहा, इंग्लिशिया लाइन होते हुए पुनः भारत माता मंदिर में सम्पन्न हुआ।\
समापन कार्यक्रम में बहनों द्बारा भारत माता की आरती की गयी ।
पथसंचलन में राष्ट्र सेविका समिति के निम्न पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।
नीतुसिंह - वर्गाधिकारी
दुर्गा पाण्डेय- सर्वाधिकारी
माया पाण्डेय - प्रान्त कार्यवाहिका
डा रंजना श्रीवास्तव - प्रान्त बौद्धिक प्रमुख
पद्यजा मेहता - विभाग संपर्क प्रमुख
शशी दूबे = महानगर कार्यवाहिका
निम्न बहनों की भी विशेष उपस्थिति रही।
अनुप्रिया अग्रहरी जी, रीना सिंह जी पुष्पा मिश्रा जी, अंजली जी, सुनीता जी, नम्रता जी, कविता केशरी जी, नेहरा दुबे इत्यादि।
What's Your Reaction?