सेंट फ्रांसिस जेवियर स्कूल ने आयोजित किया लाइव क्विज प्रतियोगिता बांटे इनाम

वाराणसी रविवार दिनांक 8 जनवरी 2023 को चंद्र वाटिका लॉन मीरापुर बसही वाराणसी में लाइव क्विज मंचन का आयोजन किया गया. लगभग 1200 परीक्षार्थियों के बीच लिखित परीक्षा आयोजित कर उनमें से प्रत्येक वर्ग से 12-12 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया जिसमें प्राथमिक वर्ग जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग के अभ्यर्थी अभ्यर्थी शामिल थे. कार्यक्रम का उद्घाटन श्री आशुतोष सिन्हा स्नातक एमएलसी एमएलसी ने किया.प्रथम पुरस्कार विजेता बच्चों को स्मृति चिन्ह के अलावा प्रमाण पत्र तथा गिफ्ट दिया गया. द्वितीय तृतीय तथा चतुर्थ वर्ग में सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया पुरस्कार वितरण राष्ट्रीय समता पार्टी पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राम बचन यादव के द्वारा बच्चों को पुरस्कार दिया गया

सेंट फ्रांसिस जेवियर स्कूल  ने आयोजित किया लाइव क्विज प्रतियोगिता बांटे  इनाम  

 वाराणसी रविवार  दिनांक 8 जनवरी 2023 को चंद्र वाटिका लॉन मीरापुर बसही वाराणसी में  लाइव क्विज मंचन का आयोजन किया गया. लगभग 1200  परीक्षार्थियों के बीच लिखित परीक्षा आयोजित कर उनमें से प्रत्येक वर्ग से 12-12 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया जिसमें प्राथमिक वर्ग जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग के अभ्यर्थी अभ्यर्थी शामिल थे. कार्यक्रम का उद्घाटन श्री आशुतोष सिन्हा स्नातक एमएलसी एमएलसी ने किया.प्रथम पुरस्कार विजेता बच्चों को स्मृति चिन्ह के अलावा प्रमाण पत्र तथा  गिफ्ट दिया गया.

द्वितीय  तृतीय तथा चतुर्थ वर्ग में सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया पुरस्कार वितरण राष्ट्रीय समता पार्टी पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राम बचन यादव के द्वारा बच्चों को पुरस्कार दिया गया तथा श्री शरद जी नागर ,श्री शिव आधार यादव निदेशक सेंट फ्रांसिस जेवियर स्कूल द्वारा प्रदान किया गया। जैकपॉट पुरस्कार छात्र धीरेंद्र पाठक ने जीता जिन्हें चंद्र वाटिका के अधिष्ठाता श्री महेश्वर जी ने पुरस्कृत किया जो कि साइकिल था डीएलडब्ल्यू के पास कादीपुर की रिमझिम कुमारी ने जीता।

जिन्हें डॉ किंशुक पाठक असिस्टेंट प्रोफेसर सेंट्रल दक्षिण यूनिवर्सिटी गया बिहार ,ने साइकिल प्रदान की इस अवसर पर सभी विद्यालयों के प्रबंधकों के साथ ही गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे जिनमें श्री शशि प्रताप सिंह राष्ट्रीय समता पार्टी के संस्थापक। रामबचन यादव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रवक्ता ।श्री शशि प्रकाश चंदन महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अध्यक्ष श्री आलोक श्रीवास्तव  संपादक काशीवार्ता ,

श्री शिव काशी सेवा समिति के श्री अखिलेश कुमार ,श्री उमेश कुमार, डॉक्टर ओपी सिंह श्री बृजेश कुमार आदि उपस्थित थे। उद्घोषणा श्री सृजन चतुर्वेदी सुश्री प्रगति  और  कुमारी साक्षी यादव कुमारी शिवांगी यादव ने किया मंच संचालन श्री किशन सेठ तथा श्री राकेश वर्धन ने किया । तकनीकी सहयोग श्री राम अचल पाल का था। मंच संचालन की व्यवस्था श्री मनोज विश्वकर्मा ने की थी। श्री राजाराम यादव पूर्व SDM तथा श्री शरद नागर जी पर्यवेक्षक थे। धन्यवाद ज्ञापन एचआरडी संस्थान के प्रबंधक श्री अजय अजय यादव ने किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow