स्टांप मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कॉमन सर्विस सेंटरों पर ई-स्टाम्प सेवा का शुभारंभ किया

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने कहा कि देश की इतिहास अब जब कभी भी लिखा जाएगा तो डिजिटल इंडिया की क्रांति में सीएससी के बीएलजी भूमिका के संबंध में अवश्य लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया की क्रांति में सीएससी के बीएलजी की अति महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डिजिटल क्रांति के लिए बराबर काम कर रहे हैं।

स्टांप मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कॉमन सर्विस सेंटरों पर ई-स्टाम्प सेवा का शुभारंभ किया

स्टांप मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कॉमन सर्विस सेंटरों पर ई-स्टाम्प सेवा का शुभारंभ किया

डिजिटल इंडिया की क्रांति में कॉमन सर्विस सेंटर के संचालकों की भूमिका महत्वपूर्ण-स्टाम्प मंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन एवं उनके डिजिटल इंडिया क्रांति की देन है कि दिल्ली से एक रुपया चलता है तो वह शत-प्रतिशत लोगों तक पहुंचता है-रविन्द्र जायसवाल

डिजिटल क्रांति का प्रभाव स्टांप के खरीद-फरोख्त पर भी पड़ा है

ई-स्टांप से स्टाम्प के खरीद-फरोख्त में फर्जीवाड़ा खत्म हुआ और देश का राजस्व बचा

प्रदेश में कॉमन सर्विस सेंटरों पर ई-स्टांप सेवा का शुभारंभ होने से 1 लाख 87 हजार नवजवानों को एक साथ रोजगार मिला-मंत्री रविंद्र जायसवाल

ई-स्टांप बिक्री पर अतिरिक्त धनराशि कतई नहीं ली जानी है और यदि इसकी सूचना मिली तो संबंधितों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई-स्टाम्प मंत्री

जल्द ही कॉमन सर्विस सेंटरों पर शादी विवाह का भी होगा पंजीयन

        वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने कहा कि देश की इतिहास अब जब कभी भी लिखा जाएगा तो डिजिटल इंडिया की क्रांति में सीएससी के बीएलजी भूमिका के संबंध में अवश्य लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया की क्रांति में सीएससी के बीएलजी की अति महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डिजिटल क्रांति के लिए बराबर काम कर रहे हैं।


       उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल शुक्रवार को कमिश्नरी सभागार में कॉमन सर्विस सेंटरों पर ई-स्टांप सेवा का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा दिल्ली से भेजे जाने वाले एक रुपए में से 15 पैसे ही गांव तक पहुंचे जाने के वक्तव्य का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन एवं उनके डिजिटल इंडिया क्रांति का देन है कि दिल्ली से एक रुपया चलता है तो वह शत-प्रतिशत लोगों तक पहुंचता है। यह देश का बहुत बड़ा परिवर्तन है।

प्रधानमंत्री द्वारा जब गरीब लोगों का बैंकों में जीरो बैलेंस पर खाता खोलने की घोषणा की गई थी, लोगों ने इसका मजाक बनाया था। लेकिन आज शत-प्रतिशत गरीब लोगों का बैंकों में जीरो बैलेंस पर खाता खुला और उनके पेंशन, सब्सिडी सहित सरकारी योजनाओं के लाभ की धनराशि सीधे उनके बैंक खातों में पहुंच रही है।

उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि डिजिटल क्रांति का प्रभाव स्टांप के खरीद-फरोख्त पर भी पड़ा है। ई-स्टांप से स्टाम्प के खरीद-फरोख्त में फर्जीवाड़ा खत्म हुआ और देश का राजस्व बचा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कॉमन सर्विस सेंटरों पर ई-स्टांप सेवा का शुभारंभ होने से 1 लाख 87 हजार नवजवानों को एक साथ रोजगार मिला है।

उन्होंने बताया कि पहले के 5 से 6 हजार वेंडर अब बच गए हैं। ई-स्टांप की बिक्री कॉमन सर्विस सेंटरों से शुरू होने से सीएससी के सामने यह चुनौती है। उन्होंने कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों को हिदायत देते हुए कहा कि ई-स्टांप बिक्री पर अतिरिक्त धनराशि कतई नहीं ली जानी है और यदि इसकी सूचना मिली तो संबंधितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि जल्द ही कॉमन सर्विस सेंटरों पर शादी विवाह का भी पंजीयन की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाएगा। पंजीयन से संबंधित समस्त औपचारिकता पूर्व से किए जाएंगे और शादी के दिन जयमाला होने के पश्चात शादी पंजीयन प्रमाण पत्र सीएससी के लोग मौके पर जाकर वर वधु को अपने हाथों सौपेगे। पंजीयन की सभी व्यवस्थाएं ऑनलाइन किए जाएंगे। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भविष्य में कॉमन सर्विस सेंटर रोजगार मुहैया कराने का अवसर भी लोगों को प्रदान करेगा। इससे पूर्व उन्होंने दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर कॉमन सर्विस सेंटरों पर ई-स्टांप सेवा का विधिवत शुभारंभ किया।
          बैठक में उप निबंधक स्टांप सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं भारी संख्या में कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow