सुबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का आदेश ठेंगे पर, जमीनी विवाद में नागि चेत रही है वाराणसी पुलिस पर दबंगो को प्रश्रय देने का आरोप

जानबूझकर जमीनी विवाद पैदा कर रही है पुलिस व राजस्व विभाग वाराणसी। देवरिया के जघन्य हत्याकांड के बाद सुबे के मुखिया के फरमान के बाद भी पुलिस व राजस्व अधिकारी जमीनी विवाद को समाप्त करने के वजाय बढ़ावा देने में लगे है। ऐसा ही प्रकरण मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के सीतापुर गांव में देखने को मिल रहा है। जहां अर्जुन मिश्रा अपने परिजनो की सहयोग से सार्वजनिक रास्ता बन्द कर दिया गया जिससे क्षेत्रीय नागरिकों  में जबरदस्त रोष व्याप्त है।

सुबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ  का आदेश ठेंगे पर, जमीनी विवाद में नागि चेत रही है वाराणसी पुलिस दनांगो को प्रश्रय देने का आरोप 

जानबूझकर जमीनी विवाद पैदा कर रही है पुलिस व राजस्व विभाग

वाराणसी। देवरिया के जघन्य हत्याकांड के बाद सुबे के मुखिया के फरमान के बाद भी पुलिस व राजस्व अधिकारी जमीनी विवाद को समाप्त करने के वजाय बढ़ावा देने में लगे है। ऐसा ही प्रकरण मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के सीतापुर गांव में देखने को मिल रहा है। जहां अर्जुन मिश्रा अपने परिजनो की सहयोग से सार्वजनिक रास्ता बन्द कर दिया गया जिससे क्षेत्रीय नागरिकों  में जबरदस्त रोष व्याप्त है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र का दबंग अर्जुन मिश्रा पिछले 2 वर्ष से सार्वजनिक रास्ता बन्द कर शुभम तिवारी के आवागमन को अवरूद्ध  कर दिया जा रहा है, शिकायत पर स्थानीय पुलिस व राजस्व विभाग मामले को पूर्णरूप से निपटाने की बजाय पक्ष विशेष का पक्ष लेकर समझा-बुझाकर प्रकरण का अस्थायी समाधान कर देते है और पुन: कुछ दिनो बाद मामला उग्र हो जाता है।
  अर्जुन मिश्रा के दबंगई के चलते स्थानीय पुलिस व राजस्व विभाग प्रकरण का स्थायी समाधान करने में असहाय बना हुआ है। कुछ दिन पूर्व सार्वजनिक रास्ता अवरूद्ध की शिकायत पर पहुंची पुलिस कन्ट्रोल रूम की पुलिस व थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों को पुलिस चौकी खजूरी पर बैठाकर घंटो समझा-बुझाकर सुलह समझौता लिखवा दिया गया जो पूर्तरूप से अस्थायी ही था।
आरोप है कि रविवार  की सुबह उसी प्रकरण के वावत अर्जुन मिश्रा अपने पुत्रो समेत दर्जनो की संख्या में शुभम तिवारी के घर में घुसकर मारपीट व गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर थानाध्यक्ष ने प्रकरण का संज्ञान तक नही लिया। आरोप है कि असन्तोषजनक पुलिसिंग के चलते शुभम तिवारी का परिवार  काफी दहशत में है और कोई अप्रिय घटना की प्रबल संभावना बनी हुई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow