नवरात्र में दुर्गा कुंड मंदिर में निषेध द्वार से कराया जा रहा है प्रोटोकॉल को प्रवेश
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र स्थित दुर्गा मंदिर में एक तरफ हजारो दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ स्थानीय दुर्गाकुण्ड पुलिस महिलाओं से दुर्व्यवहार करने से बाज नही आ रही है। जिससे दर्शनार्थियों में जबरदस्त रोष व्याप्त है।
नवरात्र में दुर्गा कुंड मंदिर में निषेध द्वार से कराया जा रहा है प्रोटोकॉल को प्रवेश
स्थानीय पुलिस कर रही है महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र स्थित दुर्गा मंदिर में एक तरफ हजारो दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ स्थानीय दुर्गाकुण्ड पुलिस महिलाओं से दुर्व्यवहार करने से बाज नही आ रही है। जिससे दर्शनार्थियों में जबरदस्त रोष व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदिर में दर्शनार्थियों के प्रवेश के लिए मुख्य द्वार पर बांस बल्ली की सहायता से कई लाईने बनायी गयी है, जिसमें प्रोटोकॉल के लिए भी व्यवस्था की गई है। शनिवार की भोर में दुर्गा मंदिर के निषेध द्वारा से स्थानीय पुलिस ने अपने चहेत दर्शनार्थियों को प्रवेश कराया जा रहा था जिसका मौके पर मौजूद महिलाओं ने जबरदस्त विरोध किया। परन्तु निषेध द्वार पर ड्यूटी में लगे कास्टेबलो ने अपनी हनक बनाते हुए महिलाओं से दुर्व्यवहार कर मामले को रफा दफा कर दिया।
पुलिस चौकी प्रभारी आनन्द कुमार चौरसिया ने बताया कि प्रोटोकॉल के तहत मंदिर के निषेध द्वारा से दर्शनार्थियों को प्रवेश कराया जा रहा है। एसीपी का फोन नहीं उठा जिससे मंदिर में दर्शनार्थियों के सम्बंध में अहम जानकारी हासिल नही हो सकी।
What's Your Reaction?