BHU केछात्रो ने अपनी मांगो को लेकर दिया धरना
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय कुलपति आवास के सामने आयुर्वेद संकाय के छात्र छात्राएं धरने पर बैठ गए हैं। जिसकी सूचना मिलते हैं सुरक्षा अधिकारियों में हड़कंप मच गया। छात्रों की प्रमुख मांग है कि आयुर्वेद में पीजी की सीटें अभिलंब बढ़ाई जाए।
BHU केछात्रो ने अपनी मांगो को लेकर दिया धरना
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय कुलपति आवास के सामने आयुर्वेद संकाय के छात्र छात्राएं धरने पर बैठ गए हैं। जिसकी सूचना मिलते हैं सुरक्षा अधिकारियों में हड़कंप मच गया। छात्रों की प्रमुख मांग है कि आयुर्वेद में पीजी की सीटें अभिलंब बढ़ाई जाए। आयुर्वेद संकाय के छात्र ने कहा कि पिछले 15 वर्षों से पीजी की सीटें नहीं बढ़ाई गई है जिसको लेकर हम लोगों ने कई बार धरना प्रदर्शन किया और आयुर्वेद संकाय के डीन को ज्ञापन भी सौंपा। परंतु अभी तक किसी भी प्रकार की इस पर कार्यवाही नहीं हुई जिसको लेकर हम सभी छात्र छात्राएं आज आंदोलित होकर कुलपति आवास के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं।
धरना प्रदर्शन की सूचना पर आयुर्वेद संकाय के डीन प्रोफेसर के एन दिवेदी कुलपति आवास पर पहुंच गए और छात्रों से कर रहे रहे थे हैं। कुलपति आवास के पास आयुर्वेद संकाय के छात्र के पास बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर अभिमन्यु सिंह 20 सुरक्षाकर्मियों के साथ पहुंचे और छात्रों से वार्ता किया परंतु छात्र अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। बीएचयू के कुलपति अपने आवास से निकले और आयुर्वेद संकाय के छात्रों से बगैर बात किए बगैर निकल गए। इस दौरान छात्र-छात्राओं कुलपति को बिना बात किए निकलता देख जमकर धरना प्रदर्शन करने लगे। छात्रों द्वारा कुलपति आवास के सामने बैनर लगा दिया गया है
जिसको उतरवाने का आदेश बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर अभिमन्यु सिंह ने दिया। तो छात्रों ने इसका विरोध कर दिया। कुलपति आवास के पास आयुर्वेद संकाय के छात्र के पास छात्रों द्वारा बैनर और बैरिकेडिंग लगाकर रास्ता को रोका गया था बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर अभिमन्यु सिंह मैं बैनर और बैरियर हटाने को सुरक्षाकर्मियों को आदेश दे दिए तथा सुरक्षाकर्मी बैनर और बैरियर हटाने लगे जिससे छात्र आक्रोशित हो गए और जमकर नारेबाजी करने लगे अभी भी छात्र धरने पर बैठे हुए हैं।
What's Your Reaction?