बीएचयू समाजशास्त्र विभाग के छात्रों ने विभाग पर लगाया पीएचडी धांधली का आरोप, बैठे धरने पर
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग में गत माह में पीएचडी आवेदन हेतु विज्ञापन प्रेषित किया गया, इसी संदर्भ में 23 से 25 जुलाई के बीच साक्षात्कार हुआ था। जिसकी साक्षात्कार पर छात्रों ने प्रश्नचिन्ह खड़ा करते हुए आरोप लगाया है कि इसी साक्षात्कार में सामाजिक विज्ञान संस्थान के संकाय प्रमुख अरविंद जोशी एवं समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष आनंद प्रकाश सिंह के द्वारा धांधली की गई तथा मनमाने ढंग से चयन प्रक्रिया को अंजाम दिया गया।
छात्रों ने कहा कि इसके चलते विभिन्न वर्गों के मेधावी एवं मेहनतकश छात्र-छात्राओं का चयन अंतिम सूची में नहीं हो सका विगत है कि सामाजिक विज्ञान संकाय के संकाय प्रमुख अरविंद जोशी 31 अगस्त को अपने पद से सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं इसी कारण वह इस चयन प्रक्रिया में अपनी मनमानी कर रहे हैं तथा अपने करीबी व्यक्तियों का चयन कर रहे हैं। इसी को देखते हुए।
छात्र मध्य रात्रि से ही छात्र छात्राओं ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया इस धरना प्रदर्शन में विश्वविद्यालय की तरफ से काफी लंबे समय तक कोई भी अधिकारी छात्र-छात्राओं की सुध लेने तक नहीं आया तथा अगले दिन संकाय प्रमुख समाजशास्त्र विभाग अध्यक्ष के साथ आए और उन्होंने छात्र-छात्राओं की समस्याओं को सुना मगर यह संवाद किसी परिणाम तक नहीं पहुंच सका तथा संकाय प्रमुख ने छात्र-छात्राओं के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की भी धमकी दे दी छात्र-छात्राओ का कहना है कि जब तक हमारी बातें नहीं माना जायेगा हम धरना जारी रखेंगे
What's Your Reaction?