प्रथम सब जूनियर राष्ट्रीय रिंग टेनिस चैम्पियनशिप 2024-25.

प्रथम सब जूनियर राष्ट्रीय रिंग टेनिस चैम्पियनशिप 2024-25.

प्रथम सब जूनियर राष्ट्रीय रिंग टेनिस चैम्पियनशिप 2024-25.

महोदय प्रथम सब जूनियर राष्ट्रीय रिंग टेनिस चैंपियनशिप 2024 का भव्य उद्घाटन आज दिनांक 22.12-2024 को देवा संस्कार इंग्लिश स्कूल लमही वाराणसी के प्रांगण में हुआ,
उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर तेजराज सिंह (मेंटर भारतीय रिंग टेनिस महासंघ) रहे, 

इस अवसर पर  विशिष्ट अतिथि डॉ. ज्वेल बसरा (अध्यक्ष भारतीय रिंग टेनिस महासंघ), के.आ.बी श्यामसुंदर (महासचिव भारती रिंग टेनिस महासंघ,) 
ऐे. यदुयीआ (वरिष्ट उपाध्यक्ष भारती रिंग टेनिस महासंघ,)अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.

यह प्रतियोगिता दिनांक 22.12.2024 से 25.12. 2024 तक संचलित होगी,

इस मौके पर हर्ष मधोक (चेयरमैन उत्तर प्रदेश रिंग टेनिस संघ), अमित पांडे (अध्यक्ष उत्तर प्रदेश रिंग टेनिस संघ), आनंद सिंह (उपाध्याय आयोजन समिति),गुरविंदर सिंह, नीलेश मिश्रा, डॉ. अमित मौर्य, निशांत सिंह, समीर पटेल, ए.के रघुवंशी, प्रखर शुक्ला, भोला विश्वास संजीव शर्मा सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित रहे. इस 
प्रतियोगिता में देश के 12 राज्यों (तमिलनाडु, राजस्थान, दिल्ली, तेलंगाना, चंडीगढ़, गुजरात, दमनदीप, उडिसा, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश) की टीम प्रतिभाग कर रही है,यह प्रतियोगिता टीम चैम्पियनशिप की लीक कम नॉकआउट के आधार पर खेली जाएगी कार्यक्रम का संचालन मनीषा रानी महासचिव उत्तर प्रदेश रिंग टेनिस संघ ने किया,

आज का परिनाम:-
आज का पहला मैच उत्तर प्रदेश एवं दमनदिव राज्य के बीच में हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य ने दमनदिव
को 4/2 से हराया.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow