काशी की एक ऐसी संस्था जो कई वर्षों से हर मंगलवार निस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों को कराती है भोजन

varanasi धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में कहा जाता है मां अन्नपूर्णा की कृपा से कोई भूखा नहीं सोता बनारस में एक सामाजिक संस्था इसी तरह भूखे और असहाय लोगों को निस्वार्थ भाव से निशुल्क मदद करती है यह संस्था स्वर्गीय प्रोफ़ेसर एचएस बाजपेई सेवा संस्था संस्था द्वारा हर मंगलवार को जरूरतमंदों को भोजन वितरण किया जाता है

varanasi धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में कहा जाता है मां अन्नपूर्णा की कृपा से कोई भूखा नहीं सोता बनारस में एक सामाजिक संस्था इसी तरह भूखे और असहाय लोगों को निस्वार्थ भाव से निशुल्क मदद करती है यह संस्था स्वर्गीय प्रोफ़ेसर एचएस बाजपेई सेवा संस्था संस्था द्वारा हर मंगलवार को जरूरतमंदों को भोजन वितरण किया जाता है संस्था के द्वारा बनारस के विभिन्न मंदिरों चौराहों गलियों में रहने वाले जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट दी जाती है इस पैकेट में पूड़ी सब्जी दाल चावल रहता है घर के रसोई से तैयार भोजन उन जरूरतमंदों तक पहुंचने के बाद जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशी दिखाई देती है।

इस संस्था की अध्यक्ष अनुराधा बाजपेई का कहना है कि हम हर मंगलवार को भोजन वितरण करते हैं ऐसा करने से हमें खुशी होती है साथी साथ हमारा उद्देश है कि समाज में कोई भी भूखा ना सोए साथी साथ इनकी संस्था द्वारा बच्चों को शिक्षा वृद्धों को जीवन यापन करने के लिए उचित संसाधन मुहैया कराना किसी परिवार में बच्ची की शादी ना हो रही हो तो इनके संस्था द्वारा उनका शादी कराना जैसे विभिन्न सामाजिक कार्य किए जाते हैं या संस्था कई वर्षों से बनारस के लोगों में अपने काम के चलते जगह बनाई हुई है।

वहीं संस्था के सचिव सुरेश यादव का कहना है कि हमारा उद्देश है काशी के बीज काशी के लोगों की सेवा करना निस्वार्थ भाव से सेवा करने से हमें खुशी मिलती है और उन जरूरतमंदों का आशीर्वाद भी हमें प्राप्त होता है और वही हमारे कार्य करने को बल देता है इसी उद्देश्य के साथ हम निरंतर निस्वार्थ भाव से लोगों के बीच में सेवा कर रहे हैं और यह कार्य महादेव और मां अन्नपूर्णा की कृपा से अनवरत चलता रहेगा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow