योग और मलखम जैसे नए गेम के साथ सनबीम समूह 13 जुलाई से आयोजित कर रहा है जिला ओलंपिक खेल प्रतियोगिता

वाराणसी ;- सनबीम शिक्षण समूह एवं वाराणसी ओलम्पिक एसोसिएशन द्वारा वाराणसी डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक गेम्स का आयोजन। वाराणसी के 30 विद्यालयों के 8000 खिलाड़ी कर रहे हैं शिरकत।एवं वाराणसी ओलम्पिक एसोसिएशन द्वारा वाराणसी डिस्ट्रिक्ट ओलम्पिक गेम्स का आयोजन।

योग और मलखम जैसे नए गेम के साथ सनबीम समूह 13 जुलाई से आयोजित कर रहा है जिला ओलंपिक खेल प्रतियोगिता
 वाराणसी ;- सनबीम शिक्षण समूह एवं वाराणसी ओलम्पिक एसोसिएशन द्वारा वाराणसी डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक गेम्स का आयोजन।
वाराणसी के 30 विद्यालयों के 8000 खिलाड़ी कर रहे हैं शिरकत।एवं वाराणसी ओलम्पिक एसोसिएशन द्वारा वाराणसी डिस्ट्रिक्ट ओलम्पिक गेम्स का आयोजन।
सनबीम शिक्षण समूह के चेयरमैन  दीपक मधोक ने उपरोक्त  जानकरी  देते हुए बताया  कि  वाराणसी में जिला ओलम्पिक खेलो का आयोजन 2001  में हुआ था,  उसके बाद अब 2023  में होरहा इस ओलम्पिक में कोइ भी खिलाडी भाग ले सकता जिला ओलम्पिक संघ के सचिव ने भी इस आयोजन अपनी    मुह्ऱ लगाते हुए  सनबीम समूह के  चेयर मन  दीपक  मधोक  की  सराहना की साथ ही उन्होंने यह भी  कहा कि  इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों की प्रतिभा सामने आएगी और  खिलाड़ी  जल्दी  राष्ट्रिय  स्तर  केखिलाड़ी  बनकर  कर जनपद का नाम  रौशन  करेंगे   इस  आयोजन में 8000  से ज्यादा प्रतिभागी भाग लगे 

वाराणसी के 30 विद्यालयों के 8000 खिलाड़ी कर रहे हैं शिरकत।
 सदंबिम सनबीम शिक्षण समूह एवं वाराणसी ओलम्पिक एसोसिएशन द्वारा वाराणसी डिस्ट्रिक्ट ओलम्पिक खेल 2023 का 10 दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ 13 जुलाई 2023 प्रातः 10 बजे से सनबीम वरुणा के प्रांगण में आरम्भ होगा। इस डिस्ट्रिक्ट ओलम्पिक खेल में वाराणसी जिले के 30 विद्यालयों के लगभग 8000 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
यह डिस्ट्रिक्ट ओलम्पिक गेम्स 13 जुलाई 2023 से 1़9 जुलाई 2023 तक भिन्न-भिन्न विद्यालयों में खेले जायेंगे, जिनके विवरण निम्नलिखित हैः-
1 शुभारम्भ 13 जुलाई सनबीम स्कूल वरुणा
2 बैडमिंटन 18 एवं 19 जुलाई सनबीम स्कूल लहरतारा
3 फुटबाल 13 से 19 जुलाई डी.एल.डब्ल्यू. वाराणसी
4 हॉकी 17 से 20 जुलाई लालपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम
5 चेस (शतरंज) 19 एवं 20 जुलाई सनबीम स्कूल वरुणा
6 एथलेटिक्स 15 एवं 16 जुलाई लालपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम
7 हैण्डबॉल 14 एवं 15 जुलाई विकास इण्टर कॉलेज
8 शूटिंग 15 एवं 16 जुलाई शूटर्स नर्सरी लंका
9 टेबल टेनिस 16 एवं 17 जुलाई सनबीम स्कूल अन्नपूर्णा
10 योगा 15 एवं 16 जुलाई डालिम्स सनबीम स्कूल
11 रेसलिंग 15 एवं 16 जुलाई लालपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम
12 आर्चरी (तीरंदाजी) 16 जुलाई जैपुरिया स्कूल बाबतपुर
13 वुशु 16 जुलाई आर्मी पब्लिक स्कूल
14 बॉडी बिल्डिंग 16 जुलाई एच.आई.ए. मिसिर पोखरा, लक्सा
15 स्केटिंग 16 जुलाई सनबीम स्कूल भगवानपुर
16 जूडो 18 - 19 जुलाई विकास इण्टर कालेज
17 कबड्डी 19 जुलाई ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल
18 खो-खो 18 - 19 जुलाई हैप्पी मॉडल स्कूल, कुरहुआ
19 बॉक्सिंग 15 एवं 16 जुलाई देवा संस्कार स्कूल पाण्डेयपुर
20 कयाकिंग कैनोइंग 15 एवं 16 जुलाई डोमरी गंगा घाट पड़ाव
21 वेट लिफ्टिंग 16 जुलाई एच.आई.ए. मिसिर पोखरा, लक्सा
22 आर्म रेसलिंग 14 जुलाई आर्मी पब्लिक स्कूल
23 मल्लखम्भ 16 जुलाई डोमरी गंगा घाट पड़ाव
14 कराटे 15 जुलाई सनबीम स्कूल सारनाथ
15 बॉस्केटबॉल 13 से 15 जुलाई सनबीम स्कूल वरुणा
26 ताइक्वान्डो 16 जुलाई सनबीम स्कूल सारनाथ
27 जिमनॉस्टिक्स 14 जुलाई सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल पड़ाव
28 नेटबॉल 16 जुलाई सनबीम एकेडमी स्कूल
29 साइकिलिंग 19 जुलाई बी.एच.यू.
30 रोविंग दशाश्वमेध घाट
31 समापन 20 जुलाई सनबीम स्कूल वरुणा प्रातः 10 बजे

20 जुलाई 2023 प्रातः 10 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ पुरस्कार वितरण समारोह सुनिश्चित किया गया है। इस उद्घोषणा के समय सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष एवं आयोजन चेयरमैन डॉ. दीपक मधोक, डिस्ट्रिक्ट ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सिद्धार्थ राय, ओलम्पिक एसोसिएशन के अवैतनिक सचिव शम्स तबरेज (शम्पू) एवं सनबीम वरुणा स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. अनुपमा मिश्रा इत्यादि गणमान्य उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता आयोजक समिति के चेयरमैन डॉ. दीपक मधोक ने बताया कि काफी दिनों बाद इस तरह बड़े स्तर पर खेलों के कुम्भ का आयोजन किया जा रहा है। सनबीम समूह सदैव विभिन्न खेलों चाहे वे ओलम्पिक हों या नॉन-ओलम्पिक हो, इनको बढ़ावा देने हेतु तत्पर रहता है। पारम्परिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए पहली बार दो खेलों योगा और मलखम्भ को भी शामिल किया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow