शंकराचार्य बनने के बाद स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती पहुंचे काशी , जमकर कर हुआ स्वागत

वाराणसी :- स्वामी ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती का आज काशी में शुभागमन हुआ।नगर में दर्जनों स्थानों पर सन्तों,भक्तों व काशीवासियों ने किया जोरदार स्वागत।श्रीविद्यामठ में शंकराचार्य जी महाराज ने दिया भक्तों को दर्शन व आशीर्वचन व पूज्यश्री के चरण पादुका का हुआ वैदिक मंत्रोचार से पूजन।

शंकराचार्य बनने के बाद  स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद  सरस्वती पहुंचे काशी , जमकर  कर हुआ स्वागत

शंकराचार्य बनने के बाद  स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद  सरस्वती पहुंचे काशी , जमकर  कर हुआ स्वागत   वाराणसी :- स्वामी ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती  का आज काशी में शुभागमन हुआ।नगर में दर्जनों स्थानों पर सन्तों,भक्तों व काशीवासियों ने किया जोरदार स्वागत।श्रीविद्यामठ में शंकराचार्य जी महाराज ने दिया भक्तों को दर्शन व आशीर्वचन व पूज्यश्री के चरण पादुका का हुआ वैदिक मंत्रोचार से पूजन।
उक्त जानकारी देते हुए पुज्य शंकराचार्य जी महाराज के प्रेस प्रभारी सजंय पाण्डेय ने बताया कि महाराजश्री के काशी आगमन पर अखरी चौराहा,चितईपुर चौराहा,ककरमत्ता तिराहा,सुंदरपुर,गांधी नगर,नरिया, लंका,रविदास गेट,संकटमोचन तिराहा,दुर्गाकुण्ड,गुरुधाम चौराहा, चेतमणि चौराहा व सोनारपुरा चौराहा पर संतों,भक्तों व काशीसियों ने माल्यापर्ण,पुष्पवर्षा कर शंकराचार्य जी महाराज का जयोद्घोष के संग भावपूर्ण जोरदार स्वागत किया।सोनारपुरा चौराहे से श्रीविद्यामठ तक डमरू वादक दल महाराज जी के आगे आगे डमरू वादन करते चल रहा था और साथ मे सन्तों भक्तों का हुजूम जयकारा करते हुए चल रहा था। पूरे मार्ग मे पुष्प बिछाये गए थे व लोग मार्ग में पुष्पवर्षा कर रहे थे।

लोगो को आशीर्वचन प्रदान करते हुए पुज्य शंकराचार्य जी महाराज ने कहा कि काशीवासी धर्म के प्रति समर्पित रहे हैं।मानवता का मूल धर्म ही है। सभी को धर्म दृढ़ता से पालन करना चाहिए। काशी पापनाशिनी है। काशी सेवन के सुख का शब्दों में वर्णन नही किया जा सकता।

पुज्य महाराजश्री के स्वागत मे प्रमुख रूप से सर्वश्री:-साध्वी पूर्णाम्बा दीदी, साध्वी शारदम्बा दीदी,हजारी कीर्ति नारायण शुक्ला, रवि त्रिवेदी, रमेश उपाध्याय, राजेश्वर पटेल(जिलाध्यक्ष कांग्रेस),राघवेंद्र चौबे(नगर अध्यक्ष कांग्रेस), डॉ वरुण पाठक,रौनक गोयल,बलराम शर्मा,सदानंद तिवारी,मनोज द्विवेदी,डॉ दिनेश तिवारी,राम सागर दुबे,आत्मा राम दुबे,डॉ शैलेन्द्र योगी,गौरव श्रीवास्तव,रवि त्रिवेदी,राकेश पाण्डेय,मनोज यादव,शक्ति सिंह,जयदीप गुप्ता आनंद वर्मा,गौरव पाण्डेय,राम चन्द्र सिंह,रविन्द्र मिश्रा,सुनील शुक्ला,राम सजीवन शुक्ला,सुनील उपाध्याय,सुनील शुक्ला,बब्बर सिंह,अजय सिंह,सतीश अग्रहरी, सावित्री पाण्डेय,लता पाण्डेय,चाँदनी चौबे,विजया तिवारी आदि लोग सम्मलित थे।

कल श्रीविद्यामठ में होगा होली मिलन समारोह

कल रविवार को सायं ठीक 4 बजे से सूर्यास्त तक पूज्य शंकराचार्य जी महाराज के पावन सान्निध्य में होली मिलन समारोह आयोजित होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow