स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की जिलाधिकारी वाराणसी को खुली चुनौती कहा dm beneras ककर रहे सुप्रीमकोर्ट की अवमानना
ज्ञानवापी परिसर में हुए सर्वे के दौरान शिवलिंग की चर्चा के बाद से स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने शिव लिंग की पूजाअर्चना की माग को लेकर अनशन रत है मंगलवार को अपना गुस्सा निकलते हुए वाराणसी के जिलाधिकारी को खूब खरी खोटी सुनाई यही नहीं पुरे मामले पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश पढ़ते हुए उन्होंने पूजा अर्चना से वंचित रखने पर सुप्रीम कोर्ट के अवमानना कामामला बताये हुए जिलाधिकारी वाराणसी को सुप्रीम कोर्ट तक खींचने बात भी कह डाली
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की जिलाधिकारी वाराणसी को खुली चुनौती कहा dm beneras ककर रहे सुप्रीमकोर्ट की अवमानना
ज्ञानवापी परिसर में हुए सर्वे के दौरान शिवलिंग की चर्चा के बाद से स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने शिव लिंग की पूजाअर्चना की माग को लेकर अनशन रत है मंगलवार को अपना गुस्सा निकलते हुए वाराणसी के जिलाधिकारी को खूब खरी खोटी सुनाई यही नहीं पुरे मामले पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश पढ़ते हुए उन्होंने पूजा अर्चना से वंचित रखने पर सुप्रीम कोर्ट के अवमानना कामामला बताये हुए जिलाधिकारी वाराणसी को सुप्रीम कोर्ट तक खींचने बात भी कह डाली
बाकि संक्षेप में खुश इस प्रकार से मामला बताया जा रहा
- स्वामी अविमुक्तेस्वरानंद के अनशन का पांचवा दिन
- स्वामी अविमुक्तेस्वरानंद का वजन 5 किलो घटा
- स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा अगर मेरे प्राण गए तो इसके ज़िम्मेदार जिला अधिकारी और जिले के पुलिस के सबसे बड़े अधिकारी होंगे
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश में कही नही लिखा है कथित शिवलिंग
-सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा है शिवलिंग को ड्यूल प्रोटेक्शन दें ,
- जिला अधिकारी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की गलत व्याख्या कर पूजन से रोका
- जिला अधिकारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना का मुकदमा करूंगा
- अयोध्या से संत को बुला कर पूजा करवाई जा रही है लेकिन काशी के संत को मठ में कैद कर लिया गया है:-
What's Your Reaction?