एसीएफ अभियान के तहत लगा टीबी स्क्रीनिंग कैंप

एसीएफ अभियान के तहत लगा टीबी स्क्रीनिंग कैंप

एसीएफ अभियान के तहत लगा टीबी स्क्रीनिंग कैंप
वाराणसी, 21 सितम्बर 2024 ।


राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एक्टिव केस फाइंडिंग (एसीएफ) के अंतर्गत शुक्रवार को टीबी यूनिट एसएसपीजी मंडलीय चिकित्सालय के वार्ड संख्या 99 कच्चीबाग में कैंप लगाया गया। कैंप का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी एवं जिला टीबी अधिकारी डॉ पीयूष राय के निर्देशानुसार किया गया। कैंप में  153 लोगो की फोर-एस स्क्रीनिंग की गई, जिसमे 42 संभावित लक्षण वाले व्यक्ति खोजे गए।

सभी संभावित व्यक्तियों का सीएचआरआई संस्था के माध्यम से निःशुल्क एक्स-रे की जांच करवाते हुए बलगम (स्पुटम) का नमूना लिया गया। एक्सरे जांच में कुल आठ व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिनका डॉट्स के अंतर्गत उपचार  शुरू करने के लिए आवश्यक करवाई की गई। कैंप के माध्यम से लोगों को टीबी बीमारी को लेकर जागरूक किया गया। कैंप में जिला टीबी केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉ अन्वित श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक धर्मेंद्र नाथ सिंह, टीबीएचवी संजय भारती एवं संदीप कौशल, आशा कार्यकर्ता रंजना, ट्रीटमेंट सपोर्टर मोहम्मद अहमद एवं रमेश श्रीवास्तव उपस्थित थे। 
कैंप में स्वयं सेवी संगठन सीएचआरआई एवं अपोलो टायर फाउंडेशन द्वारा सहयोग किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow