प्रभु श्रीराम की नगरी में स्वागत से अभिभूत हुआ तमिल प्रतिनिधिमंडल
अयोध्या: काशी तमिल संगमम की गूंज मंगलवार को प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में देखने और सुनने को मिली। तमिलनाडु से आए प्रतिनिधिमंडल अयोध्यावासियों के स्वागत से अभिभूत नजर आया। प्रतिनिधिमंडल के सदस्य भी अयोध्यावासियों के स्वागत से प्रसन्नचित नजर आए।
सोमवार की रात अयोध्या पहुंचा प्रतिनिधिमंडल मंगलवार की सुबह श्रीरामजन्म भूमि, हनुमान गढ़ी, राम की पैढ़ी, राम कथा संग्राहलय का दौरा करने के बाद वाराणसी के लिए रवाना हो गया। अयोध्या की गलियों में तमिल प्रतिनिधिमंडल जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए काफी प्रफुल्लित नजर आया। सबसे ज्यादा उत्साह छात्रों में दिखा जब उनमें सेल्फी लेने की होड़ मच गई। हनुमान गढ़ी सहित कई दर्शनीय स्थलों पर अयोध्यावासी तमिल छात्रों के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आए।
छात्रों ने इस आयोजन के लिए भारत सरकार और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया। छात्रों ने कहा कि अयोध्या नगरी के बारे में जितना सुना था उससे कहींं ज्यादा अदभुत नजर आया। अयोध्या की गलियों में जय श्रीराम की गूंज से मन रोमांचित हो गया। जिला प्रशासन की ओर से छात्रों के इस समूह के स्वागत से लेकर दर्शनीय स्थलों को दिखाने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए थे। जिला प्रशासन की व्यवस्था से भी प्रतिनिधिमंडल अभिभूत नजर आया। प्रशासन की ओर से समूह को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए तमिल भाषा के जानकार लोगों को साथ में रखा गया था।
What's Your Reaction?